Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका महिला की टीम ने पाकिस्तान महिला की टीम को 3 विकेट से हराकर फाइनल में शानदार एंट्री मारी| वही पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया| अब दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को होगा|
Women’s Asia Cup 2024: मैच हाइलाइट्स
महिला एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच खेला गया| जहाँ मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर फाइनल में पवेश किया| श्रीलंका का रविवार को होने वाले फाइनल मैच में सामना गत चैंपियन भारत से होगा|

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए| जवाब में श्रीलंका ने कप्तान चमारी अटापट्टू के शानदार अर्धशतक के बदोलत 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर टारगेट को हाशिल कर लिया|
पाकिस्तान महिला टीम ने अच्छी शुरुआत की
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान महिला की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी थी| गुल फिरोजा और मुनीबा अली के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई| 10वें ओवर की पहली गेंद पर उदेशिका प्रबोधनी ने इस साझेदारी को तोड़ने में कामयाब हुई| गुल फिरोजा, नीलाक्षी डी सिल्वा को आसान केच थमा बैठी|
गुल फिरोजा ने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए| इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मुनीबा अली भी बोल्ड हो गई| उन्होंने 34 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली| जहाँ उसने पांच चौके लगाये थे, इसके बाद सिदरा अमीन 10 रन, कप्तान निदा डार 23 रन, आलिया रियाज 16 और फातिमा सना 23 रन बनाकर नाबाद रहीं| श्रीलंका के गेंदबाज उदेशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहारी ने 2-2 विकेट चटकाये|
मेजबान श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही| 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही| पहली ही ओवर के तीसरे गेंद पर विशमी गुणरत्ने अलबीडब्लू आउट हुईं| इसके बाद कप्तान चमरी अटापट्टू और कविशा दिलहारी के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े| इसके बाद कविशा दिलहारी शादिया इकबाल का शिकार बनी|

कप्तान चमारी अटापट्टू ने शानदार अर्धशतक के दम पर श्रीलंका को जीत दिलाने में सफल रही, हलाकि वह नाबाद नहीं रही, उन्हें शादिया इकबाल ने बोल्ड कर दिया| अटापट्टू ने 48 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली जहाँ उसने 9 चौके और एक चक्का लगाया|
शादिया इकबाल ने लिए 4 विकेट
पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शादिया इकबाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये| जहाँ उसने श्रीलंका के कप्तान चमारी अटापट्टू को बोल्ड किया| इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा को ओमाइमा सोहेल के हाथो केच करवाया, कविशा दिलहारी भी केच आउट हुई, नीलाक्षी डी सिल्वा का केच खुद शादिया इकबाल ने पकड़ा| पकिस्तान की और से निदा धार और ओमाइमा सोहेल ने 1-1 विकेट लिए|
Women’s Asia Cup 2024: दोनों टीमों की प्लेयिंग 11
पाकिस्तान महिला टीम: गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, निदा डार (कप्तान), ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज़, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह|
श्रीलंका महिला टीम: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया|
यह भी पढ़ें: