Women’s T20 WC: महिला टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश खेल मंत्री ने कही बड़ी बात!

By Bhagirath Das

Published on:

Women's T20

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Women’s T20 WC: महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश में होना है| लेकिन देश के हालत को देखते हुए टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर संदेह हो रहा है| टूर्नामेंट के अभ्यास मैच 27 सितंबर से शुरू हो जाएंगे|

विस्तार

महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश की धरती पर होना है| इसके लिए आईसीसी पहले ही शेड्यूल जारी कर चुका है| पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को खेला जाएगा| वहीं फाइनल मैच 20 अक्टूबर को होगा| लेकिन अब टी20 विश्व कप से पहले ही बांग्लादेश में चल रही हिंसा ने आईसीसी के सदस्यों को सोचने पर मजबूर कर दिया है|

Women's T20
महिला विश्व कप टीमें

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश में बनी राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने देश के सेवा प्रमुख से तीन से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले महिला टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगा है|

Women’s T20 WC: खेल मंत्री से मिलेगा BCB

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) रविवार को आने वाले महिला टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में युवा और खेल सलाहकार आस‍िफ़ महमूद से मिलेगा| यह विश्‍व कप अक्टूबर में बांग्‍लादेश में होना है| हालांकि ढाका के क्रिकेट‍ गलियारों में मुख्‍य चर्चा यह है कि BCB में मुख्‍य अधिकारी क्‍या बने रहेंगे या नई सरकार बोर्ड को दोबारा से गठित करेगी|

Women's T20
बांग्लादेश महिला टीम के खिलाड़ी

अगर नया बोर्ड बनता है ICC, BCB से सभी ICC बैठकों में प्रतिनिधित्‍व करने के लिए एक शख्‍़स को चुनने को कहेगा| जब कुछ साल पहले भारत की सुप्रीम कोर्ट ने BCCI में प्रशासकों की समिति नियुक्‍त की थी तो बोर्ड की तरफ़ से CEO सभी ICC बैठकों में जाते थे| और एक सही निर्णय सुनिश्चित करने में BCB के मेम्बेर्स के साथ ठीक करे|

Women’s T20 WC: दुसरे देश में शिफ्ट?

महिला टी20 विश्व कप बांग्लादेश के दो शहरों सिलहट और मीरपुर में आयोजित किया जाएगा| ऐसे में अगर बांग्लादेश के हालत जल्द से ठीक नहीं होती है तो ICC इस टूर्नामेंट को कही ओर शिफ्ट कर सकती है| ऐसे में उसके पास भारत, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका में आयोजन करवाने के विकल्प होंगे|

बीसीबी अंपायरिंग कमेटी के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद मिठू ने कहा, कि हम टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश कर रहे है| हमने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की सुरक्षा को लेकर आश्वासन मांगने के संबंध में गुरुवार को सेना प्रमुख को एक पत्र भेजा है क्योंकि हमारे पास अब केवल दो महीने का समय बचा है|

Women’s T20 WC: BCB ने मांगी सेना से मदद

बीसीबी अंपायरिंग कमेटी के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद मिठू ने कहा, “हम टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश कर रहे हैं| हमने महिला टी20 विश्व कप की सुरक्षा को लेकर आश्वासन मांगने के संबंध में गुरुवार को सेना प्रमुख को एक पत्र भेजा है क्योंकि हमारे पास अब केवल दो महीने का समय बचा है|”

Women’s T20 WC: महिला विश्व कप में 10 टीमें

महिला टी20 विश्व कप 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी| वही टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दो स्थानों पर खेले जाएंगे| इनमें ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं| टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जायेंगे| आईसीसी ने मई में ढाका में एक कार्यक्रम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल को जारी किया था, जिसमें भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना मौजूद थीं|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment