World Cup Prize Money: पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) था।
विस्तार
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज खेला जायेगा जिसमे दोनों टीमो के बीच कटे की टक्कर होगे| खिताब जीतने वाली टीम पर नोटों की बारिश होगी, ICC इसकी घोषणा पहले ही कर चुकी है| ICC ने टूर्नामेंट में Prize Money का बजट 93.51 करोड़ रुपये (11.25 मिलियन यूएस डॉलर) रखा है, जो कि एक रिकॉर्ड है। यह पिछले सभी ICC टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट से ज्यादा है। वहीं, पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) था।

विजेता टीम को मिलेगा कितना पैसा?
ICC ने बताया कि विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन यूएस डॉलर) मिलेंगे। पिछले किसी भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में विजेता टीम को इतने रुपये नहीं मिले थे। इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। इस वजह से इसे अब तक का सबसे बड़ा टी-20 विश्व कप कहा जा रहा है। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ेगा। सेमीफाइनल खेलकर बाहर होने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपये (787,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे।

Super 8 से बाहर हुई टीमो पर भी पैसो की बारिश
Super 8 राउंड को पार करने में नाकाम रहने वाली टीमों को 3.17 करोड़ रुपये (382,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे। वहीं, नौ से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रुपये (247,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे। 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली हर एक टीम को 1.87 करोड़ रुपये (225,000 यूएस डॉलर) मिलेंगे। इसके अलावा हर एक टीम को टूर्नामेंट में एक मैच जीतने पर अतिरिक्त 25.89 लाख रुपये (31,154 यूएस डॉलर) दिए जाएंगे। इसमें सेमीफाइनल और फाइनल के मैच शामिल नहीं हैं। यह नियम सुपर-8 राउंड तक लागू है|
Round | Prize Money |
Winner | 20.36 cr (2.45 mUSD) |
Runner-up | 10.64 cr (1.28 mUSD) |
Semifinal runner-up | 6.54 cr (787,500 USD) |
Super 8 | 3.17 cr (382,500 USD) |
9 to 12th Position | 2.05 cr (247,500 USD) |
13 to 20th Position | 1.87 cr (225,500 USD) |
इसे भी पढ़ें: