Zimbabwe vs India: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हरारे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। टीम इंडिया की युवा बिग्रेड के पास धमाल का मचाने का मौका है।
विस्तार
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हरारे में खेला जा रहा है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट और डायन मायर्स ने 23-23 रन बनाए। ओपनर वेसले मधवरे ने 21 रन का योगदान दिया। टीम ने 90 पर 9 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विकेटकीपर क्लाइव मदांदे और तेंदाई चतारा ने आखिरी विकेट के लिए 27 बॉल पर 25 रन की साझेदारी की। मदांदे ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए।

भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमें उसके 2 ओवर मेडेन डाले। वॉशिंगटन सुंदर को 2 सफलताएं मिली। और उनके टी-20 में 100 विकेट पूरे हो गए। साथ में मुकेश कुमार और आवेश खान को एक-एक विकेट मिले|
रवि बिश्नोई के सामने ढेर हुई जिम्बावे टीम
रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 13 रन दिए और 4 विकेट चटका डाले। उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके। रवि ने छठे ओवर में पहली ही गेंद पर ब्रायन बेनेट को बोल्ड मारकर अपनी शानदार गेंदबाजी का जलवा दिखाया। ब्रायन रवि की अंदर आती गेंद को समझ नहीं पाए और गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। रवि की गेंद स्टंप पर रखी गिल्लियां बिखेर गई।
इसके बाद आत्मविश्वास से भरे रवि ने आठवें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्ले मधेवेरे का शिकार किया। जिम्बाब्वे के ओपनर 21 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्ले ने रवि की पांचवीं गेंद पर स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बीच में से गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई।
Zimbabwe vs India हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 8 मैच खेले जा चुके है| जिसमे टीम इंडिया का पलरा भरी है, भारत ने 6 मैचों में जीत हाशिल किया है तो वही ज़िम्बाब्वे ने 2 मुकाबले में जीत हाशिल किया है|
दोनों टीमो की प्लेयिंग 11
भारत:
शुभमन गिल(कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार|
ज़िम्बाब्वे:
तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा।
इसे भी पढ़ें: