Carlos Alcaraz Wimbledon 2024 Final: कार्लोस अल्काराज ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जोकोविच को फाइनल में हराया, जीता ख़िताब

By Bhagirath Das

Published on:

Carlos Alcaraz

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Carlos Alcaraz Wimbledon 2024 Final: स्पेन के 21 वर्षीय युवा कार्लोस अल्काराज़ ने लगातार दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीत लिया है। लंदन के सेंटर कोर्ट में रविवार को हुए फाइनल में उन्होंने 24 ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को हराकर रचा इतिहास|

विस्तार

विंबलडन ओपन 2024 का खिताब स्पेन के 21 वर्षीय युवा कार्लोस अल्काराज ने जीत लिया है। वह लगातार यह ट्राफी को जितने में सफल रहे| उन्होंने फाइनल मुकाबले में 24 ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को कुछ अलग अंदाज में हराया शुरू से ही अल्क्रेज़ ने गेम में बढ़त बनाकर चल रहे थे। सेंटर कोर्ट में 2 घंटे 27 मिनट तक चले इस मैच में कार्लोस अल्काराज़ ने जोकोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से हराया। उनके आगे अनुभवी जोकोविच टिक नहीं पाए और लगातार तीन सेट गंवा दिए।

Carlos Alcaraz
कार्लोस अल्काराज़ टाइटल के साथ

21 साल की उम्र में कार्लोस अल्काराज ने अपने करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम अपने नाम किया है। और वहीं उनके करियर का ये दूसरा विंबलडन ओपन ट्राफी है। कार्लोस अल्काराज़ अभी अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और इससे पहले साल 2024 में ही उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता था, तथा 2023 में हुए विंबलडन में भी अल्काराज़ ने नोवाक जोकोविच को ही हराया था|

शानदार तरीके से जीता ख़िताब

21 वर्षीय कार्लोस अल्काराज़ अभी शानदार फॉर्म में चल रहे है| दोनों के बीच काटे की टक्कर चल रही थी, खेले गए मैच में कार्लोस अल्काराज़ ने जोकोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से हराया। एक वक्त था जब अलकराज 5-4 से आगे चल रहे थे|

और चैंपियनशिप से सिर्फ 1 पॉइंट दूर थे लेकिन नोवाक जोकोविच ने लगातार 3 बार पॉइंट बचाकर गेम जीतते हुए मुकाबले को 5-5 की बराबरी पर ले आए| इसके बाद स्कोर 6-6 हुआ और फिर फैसला टाई-ब्रेक में हुआ, जहां अलकराज ने 7-4 से बाजी मारते हुए खिताब जीत लिया|

Sachin Tendulkar ने अल्काराज़ को दी बधाई

21 वर्षीय कार्लोस अल्काराज़ और नोवाक जोकोविच के बीच खेले गए विंबलडन 2024 के फाइनल मुकाबले में अल्काराज़ ने नोवाक जोकोविच को एकतरफा मात दी| ख़िताब जितने के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया साईट पर लिखा कि,”अबसे टेनिस पे एक ही राज करेगा, वो है अल्काराज। विंबलडन 2024 का फाइनल वो भी सीधे सेटों में जीतना और जब आपके सामने वर्ल्ड क्लास प्लेयर हो ये कोई मजाक की बात नहीं।

उस तरह की ताकत, शक्ति, प्लेसमेंट और ऊर्जा के साथ, ऐसा लगता है कि आने वाले सालों में कार्लोस अल्काराज के लिए फायदेमंद होने वाला है। जोकोविच को उनकी शालीनता और जीत और हार में जिस तरह से उन्होंने खुद को पेश किया है, उसके लिए सलाम।”

बारबोरा क्रेजिकोवा ने जीता विमेंस सिंगल्स का टाइटल

विंबलडन 2024 में विमेंस सिंगल्स का खिताब चेक गणराज्य की स्टार टेनिस खिलाड़ी बारबोरा क्रेजिकोवा ने शानदार तरीके जीता। 13 जुलाई को लंदन के सेंटर कोर्ट में खेले गए फाइनल मैच में 31वीं सीड क्रेजिकोवा ने 7वीं सीड इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 6-2, 2-6, 6-4 से हराया। और टाइटल को अपने नाम किया|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment