Champions Trophy: भारत-पाकिस्‍तान के बीच इस दिन खेला जाएगा हाई वोल्‍टेज मैच, जरी हुआ पूरा Schedule

By Bhagirath Das

Published on:

Champions Trophy

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Champions Trophy: इस बार ICC चैंपियंस ट्राफी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में किया जाएगा। जहाँ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 8 टीमों ने क्वालीफाई किया है| और भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 1 मार्च 2025 को खेला जाएगा।

विस्तार

ICC टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्राफी को हाशिल करना है। शुक्रवार को BCCI सचिव जय शाह से हरी झंडी मिलने के बाद यह घोषणा करते है कि भारतीय टीम की कप्तानी का दारोमदार अगले एक वर्ष तक रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाला है। वहीं, इस बीच अगले वर्ष 19 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली ICC चैंपियंस ट्राफी में भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा अब तक तय नहीं हुआ है, परंतु पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC को टूर्नामेंट का आयोजन कार्यक्रम भेज दिया है।

Champions Trophy
रोहित शर्मा और विराट कोहली

आपको बता दे कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 1 मार्च 2025 को खेला जाएगा। यह भी जानने वाली बात है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी ग्रुप मैच लाहौर के ग्राउंड पर ही खेलेगी। लेकिन यह बही तक तय नहीं हुआ है, रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दुबई में कराया जा सकता है। बहरहाल, ये तो देखने वाली बात होगी कि ICC वेन्यू को लेकर क्या फैसला लेती है|

कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच?

रिपोर्ट के अनुसार शेड्यूल, 19 फरवरी को पहला मुकाबला न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होगा। जबकि टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी। इसके बाद 23 फरवरी को न्यूजीलैंड और फिर 1 मार्च 2025 को पाकिस्तान से मुकाबला होगा। मतलब हर टीम 3-3 मुकाबले खेलेगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Champions Trophy Schedule (Expected)

तारीखमैचग्रुप
21 फरवरी 2025अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेशग्रुप ए
23 फरवरी 2025न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाग्रुप ए
25 फरवरी 2025इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप बी
27 फरवरी 2025भारत बनाम पाकिस्तानग्रुप बी
01 मार्च 2025ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेशग्रुप ए
02 मार्च 2025अफगानिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंडग्रुप ए
03 मार्च 2025पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप बी
04 मार्च 2025इंग्लैंड बनाम भारतग्रुप बी
05 मार्च 2025बांग्लादेश बनाम न्यूज़ीलैंडग्रुप ए
06 मार्च 2025अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियाग्रुप ए
07 मार्च 2025भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप बी
08 मार्च 2025इंग्लैंड बनाम पाकिस्तानग्रुप बी
10 मार्च 2025दूसरा सेमीफाइनल (ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उपविजेता)
14 मार्च 2025फाइनल
list

Champions Trophy Qualified Teams

  • भारत
  • पाकिस्तान (मेजबान)
  • बांग्लादेश
  • न्यूज़ीलैंड
  • अफ़ग़ानिस्तान
  • दक्षिण अफ्रीका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इंगलैंड

पाकिस्तान के इस वेन्यू पर होंगे CT मैच

रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में अगर इसका आयोजन होता है तो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी के रावलपिंडी स्टेडियम में इसका आयोजन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment