England Vs Namibia: इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला, पहली बार दोनों टीमे होंगी आमने-सामने

By Bhagirath Das

Updated on:

England Vs Namibia

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

England Vs Namibia:

T-20 वर्ल्ड कप का 34वां मैच इंग्लैंड और नामबिया के बीच खेला जायेगा| यह मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मकुबाला होगा, इस मैच को इंग्लैंड जीतकर Super 8 में पहुँचने कि दावेदारी मज़बूत करने की कोशिश करेगा| लेकिन इससे पहले इंग्लैंड को super 8 में जाने के लिए 16 जून को होने वाले ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के मैच के नतीजे का इंतजार करना पड़ेगा|

England Vs Namibia

इंग्लैंड का पहला मैच स्कॉटलैंड के साथ था, जो बारिश के चलते रद्द हुवा था| इसके बाद दुसरे मुकाबले में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथो मिली 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा| लेकिन आज इंग्लैंड नामीबिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में कोई कमी नहीं छोड़ेगा|

जानिए इंग्लैंड कैसे पहुंचेगा Super 8 में

इंग्लैंड को super 8 में पहुंचना है तो आज के मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में स्कॉटलैंड के 5-5 अंक के बराबर होना पड़ेगा| इसके बाद 16 जून को होने वाले ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के मैच में ऑस्ट्रेलिया यदि नामीबिया को हरा देगी, जिसके चांसेस बहुत ही ज्यादा है| और अगर ऐसा होगा तो इंग्लैंड अपने नेट रन रेट के चलते super 8 में क्वालीफाई कर जायेगा|

England Vs Namibia

बहुत ही महत्वपूर्ण मैच

इंग्लैंड के लिए यह टी-20 मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण है, यदि इस मैच को इंग्लैंड जीती तो उसके 5 पॉइंट्स होंगे जो स्कॉटलैंड के बराबर होगी| तो इंग्लैंड को यह मैच हर हाल में जीतना पड़ेगा| दोनों टीमो के बीच अभी तक कोई भी इंटरनेशनल टी-20 मुकाबला नहीं हुआ है,और नामीबिया इस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है, तो वह चाहेगी कि इंग्लैंड को इस मैच में हराकर बड़ा उलटफेर करना चाहेगी|

Pitch Report

नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ यह पिच दोनों यानि बॉलर और बैट्समैन को सुपोर्ट्स करती है, शुरुआत के मैचों में इस ग्राउंड पर रन बनाना उतना भी मुस्किल काम नही था| बाद में पिच जैसे – जैसे गेम आगे बड़ता है बल्लेबाजी करना उतना ही आसन होता जाता है| ग्राउंड चारो साइड से बड़ी है, इसलिए बैट्समैन को शॉर्ट्स को ध्यान से गैप के मारने को देखना पड़ता है| स्पिनर्स के लिए कुछ खास हेल्प नहीं होती, लेकिन जो अपनी strength के साथ गेंदबाजी करते है उसे सफलता हासिल होती है|

Weather Report

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नार्थ साउंड, एंटीगुआ यहाँ की weather report के अनुसार आज बारिश होने की संभावना 25 प्रितिसत है, यानि मैच के होने के पुरे चान्स है|

Playing 11

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

नामीबिया : जेराड इरास्मस (Captain), निको डेविन, माइकल वान लिंगेन, जान फ्राइलिनक, जेजे स्मिट, डेविड विसे, जेन ग्रीन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, जैक ब्रासेल और बेन शिकोंगो।

इसे भी देखे :

Bhagirath Das

Leave a Comment