Honor 200 Pro: Honor ने इंडिया में अपनी दो फोन को लांच कर इडया हैं| जिसका नाम हॉनर 200 और हॉनर 200 प्रो हैं| इन phones की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका कैमरा स्टूडियो हरकोर्ट के साथ मिलकर बनाया गया हैं|
वैसे आपकों बता दे कि यह एक हाई रेंज मोबाइल फोन होने वाली हैं| मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इसका प्राइस लगभग 57,999 रुपया होने वाला हैं| इससे आप अंदाजा लगा ही सकते है कि इसमें क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देने वाली हैं| तो चलिए इस फोन के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं|
Honor 200 Series Price in India
आप सभी को बता दे कि हॉनर 200 सीरीज की बिक्री 20 जुलाई से होने वाली हैं| हॉनर 200 दो रंगों में आने वाली हैं, पहला मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक| इसमें आपको दो वेरियंट 8GB RAM और 256 GB Storage जिसकी कीमत लगभग 34,999 रुपयाँ और 12GB RAM or 512 GB Storage जिसकी कीमत लगभग 39,999 रुपया होने वाली हैं| इसे आप रात के 12 बजे से अमेज़न, explorehonor.com और मेनलाइन स्टोर्स पर जाकर खरीद सकते हैं| ऑनलाइन कार्ड से खरीददारी करने पर कार्ड डिस्काउंट भी मिलने वाली हैं|

वही यदि हॉनर 200 प्रो सीरीज की बात की जाये तो यह भी दो वेरियंट में आने वाली हैं पहला ओशन सियान और दूसरा ब्लैक| इसमें भी सेम स्टोरेज और रैम का option मिलती हैं| गर आप इसे अमेज़न प्राइम डेज़ (20-21 जुलाई) के दौरान खरीदते हैं तो आपको 8,000 रुपये की छूट मिल सकती है|
Honor 200 Series Specifications
फोन के कीमत से तो पता लग ही गया होगा कि इस फोन के क्या फीचर्स मिलने वाले हैं| आपको बता दू कि फोन का कैमरा काफी शानदार होने वाली हैं, क्योंकि हॉनर अपने कैमरा की quality को अच्छा करने के लिए Studio Harcourt के साथ मिलकर कैमरा पर काम किया हैं| जिससे तगड़ी फोटो आती हैं|
इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा हैं, पहला 50 MP का मेन कैमरा जो अच्छी पोट्रेट फोटो लेता है, और दूसरा 50 MP का टेलीफोटो कैमरा, जो ज़ूम करके अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है, और 12 MP का वाइड-एंगल कैमरा जो एक बड़ा नजारा कैद कर सकता है|
HONOR 200 Series launched in India https://t.co/mA6unlKgda#HONOR #HONOR200Pro #HONOR200 #HONOR200Series pic.twitter.com/tcj1hN8Q31
— Smartprix (@Smartprix) July 18, 2024
डिस्प्ले की बात की जाये तो हॉनर ने इस फोन में तगड़ा डिस्प्ले का यूज किया हैं| हॉनर ने इसमें 4000 nits की ब्राइटनेस और 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्वेड Super AMOLED डिस्प्ले का यूज किया है| जो इस फोन की सुन्दरता में चार चाँद लगता हैं|
हॉनर ने इस फोन के साथ 5200 mAh की दमदार बैटरी का यूज किया हैं| जो AI पावर सेविंग टेक्नोलॉजी के साथ चलती है और साथ ही फास्ट चार्जिंग को भी सुपोर्ट करता हैं|
यदि प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेर लगा हुआ है| Honor 200 सीरीज कंपनी के लेटेस्ट MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है| इसके अलवा इस फोन AI से जुड़ी बहुत सारी फीचर्स देखने को मिलने वाली हैं|
Read Also: