IND vs SL: दुसरे मैच से पहले मेजबान श्रीलंका को लगा झटका, ये स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुआ बाहर

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs SL

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच इन दिनों तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है| सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले श्रीलंका टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है| टीम का एक स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण सीरीज के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गया है|

विस्तार

टीम इंडिया अभी श्रीलंका दौरे में है, जहाँ उसे तीन टी20 और तीन वनडे की सीरीज खेल रही है| भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज गंवाने के बाद मेजबान श्रीलंका की टीम ने वनडे मैच में भारत को कड़ी चुनौती पेश किया| पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत के साथ हारा हुआ मुकाबला अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते टाई करने में सफल हुई|

IND vs SL
IND vs SL: श्रीलंका टीम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानि 4 अगस्त को आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा| इस मुकाबले से ठीक पहले श्रीलंका का एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी पूरे सीरीज से बाहर हो चुका है| यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैं| श्रीलंका की क्रिकेट बोर्ड के रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ| यह श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है|

हैमरस्ट्रिंग की चोट से बाहर हुआ खिलाड़ी

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं| सीरीज के पहले मैच के दौरान वह तकलीफ में नजर आए थे| पहले वनडे के दौरान 10वें ओवर की आखिरी गेंद डालते समय उन्हें बायीं हाथ में हैमस्ट्रिंग में दर्द का अनुभव हुआ| इसके बाद एमआरआई में चोट की पुष्टि हुई है|

IND vs SL
IND vs SL: वानिंदु हस्रंगा चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर

हसरंगा बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने पहले वनडे में श्रीलंका के लिए अहम भूमिका निभाई थी| उनके 10 ओवर में महत्वपूर्ण तीन विकेट और 24 रन की तेज तेर्रार पारी श्रीलंकाई टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभाई| अब हसरंगा की जगह जेफरी वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है|

जेफरी वेंडरसे को टीम शामिल किया

वानिंदु हसरंगा के चोट के बाद मेजबान श्रीलंका की टीम में जेफरी वेंडरसे को शामिल किया गया है| जेफरी वेंडरसे ने अब तक कुल 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 111 रन बनाए हैं और 27 विकेट निकालने में सफल हुए है|

चोट से जुझ रही है श्रीलंकाई खिलाड़ी

श्रीलंकाई स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बाकि मैचों से बाहर हो गए हैं| लेकिन इससे पहले वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही दुशमंथा चमीरा, मथीशा पथिराना और दिलशान मधुशंका को चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था| और अब हसरंगा के बाहर होने के कारण उनकी टीम काफी कमजोर हो जाएगी|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment