INDIA vs Canada : T20 वर्ल्ड कप 2024, Possible 11, Pitch Report, Weather Report

By Bhagirath Das

Updated on:

INDIA vs Canada

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

T20 वर्ल्ड कप के मैच नंबर 33वे आज लॉडरहिल, फ्लोरिडा में INDIA vs Canada के बीच खेला जायेगा| भारत यह मैच लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी| हालाकि कनाडा भी भारत को करारा टक्कर देगी|

Pitch Report फ्लोरिडा में पिछले दो दिनों से काफी ज्यादा बारिश हुई है, जिससे पिच covers की हुई थी| इससे पिच के ऊपर moister आई होगी, जिससे बैट्समैन को शुरुआती ओवर में बल्लेबाजी करने में दिक्कत आ सकती है| वही अगर बैट्समैन थोडा रूककर खेले और अपने आप को पिच पर टाइम देगा, तो उसके बल्लेबाजी करने के अधिक चान्स होंगे|

INDIA vs Canada

खेले गए पिछले मैचों के अनुसार इस पिच पर रन बनते नजर आये है| यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है जहाँ बल्लेबाज बैटिंग करना पसंद करते है| लेकिन यह ग्राउंड फ़ास्ट बॉलर के लिए भी अच्छा माना जाता है, जो बॉलर बॉल के सीम को पकड़कर जोर से पिच को हिट करेगा| उस बॉलर को इस पिच से बहुत ही ज्यादा विकेट निकालने में मदद करेगी|

Weather Report फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से मौसम सही नहीं रहा है, जिसेक चलते पिछले मैच IRE vs USA का रद्द हुआ था| हलाकि लॉडरहिल ग्राउंड कि पानी निकालने के अच्छी सुविधा है, जिससे पिच के पानी जल्दी से निकला जा सकता है| अब तक के रिपोर्ट के अनुसार INDIA vs Canada के मैच के होने कि पूरी संभावना है, कोई बारिश के असंका नहीं है|

INDIA vs Canada

भारत इस मैच में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है क्युकि बेच पर बैठे और भी बैट्समैन है| जो कि अभीअछे फॉर्म में भी है| भारत के ओपनर्स खास करके Virat Kohli इस मैच के दौरान अपने फॉर्म को वापस करना चाहयेगा| विराट ने पिछले तीन परियों में कुल 5 रन बनाये है, जिसमे उनका एक शुन्य रन कि पारी भी शामिल है|

इसे भी देखे :

Possible Playing 11

INDIA : रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

CANADA : आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन

Bhagirath Das

Leave a Comment