India vs Zimbabwe 4th T20 Match: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच शनिवार को खेला जाएगा चौथा T20, देखें कैसा होगा पिच?

By Bhagirath Das

Updated on:

India vs Zimbabwe

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

India vs Zimbabwe: भारतीय युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 मैच की सीरीज में 2-1 से बरत बना लिया है| वही आज गिल एंड कंपनी का इरादा होगा कि इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रचा जाय|

विस्तार

भारतीय युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 मैच की सीरीज में 2-1 से बरत बना लिया है| भारतीय टीम का अबतक का ज़िम्बाब्वे दौरा सफल रहा है, युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मुकाबले में जीत हाशिल किया है| वही भारतीय युवा टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बनाना चाहेगी और ट्राफी को अपने नाम करेगी|

India vs Zimbabwe
भारतीय टीम के खिलाडी फोटो: X

आपको बता दे कि भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 23 रन की जीत हाशिल किया था, जिसके साथ भारत की टीम पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। भारतीय टीम जहां अपना पहला मैच हार गई थी वहीं दूसरे और तीसरे मैच में उसने ज़िम्बाब्वे को भारत ने एकतरफा मैचों में हराया है| तीसरे मैच में कप्तान गिल ने कप्तानी वाली पारी खेली थी, शनिवार को भारतीय टीम सीरीज में अजय बढ़त बनाने के लिए उतरेगी|

पिच रिपोर्ट

जिम्बाब्वे और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज के सारे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले जाने हैं। इस पिच पर भारत-ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैच खेले जा चुके है| जिससे पिच काफी ज्यादा धीमा हो गया होगा, इस मैच के दौरान अनुमान यह लगाया जा रहा है कि मैच के हाई स्कोरिंग होने के कम संभावना है|

शुरुआत के ओवेरो में हरारे का विकेट पारंपरिक रूप से तेज़ गेंदबाज़ों के अनुकूल रहता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स अपना जलवा दिखाना शुरू कर देते है| इस पिच में पहली पारी का औसत स्कोर 170 है|

हरारे वेन्यू स्टैट्स

इस मैदान में अब तक 44 T20I मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 24 मैचों में सफलता हाशिल किया है| स्कोर का पीछा करते हुए टीम 18 मैच जितने में सफल रही है| इस ग्राउंड में पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन, वहीं दूसरी पारी का 133 रन है।

India vs Zimbabwe
ऋतूराज गायकवाड़ बल्लेबाजी के दौरान फोटो: BCCI

इस मैदान पर सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम है, 234/2 जो इसी सीरीज के दुसरे टी-20 मैच में बनाया गया था| जबकि सबसे कम स्कोर ज़िम्बाब्वे टीम का 2022 में अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ 90 रन है।

हेड टू हेड मुकाबले

दोनों टीमो के बीच अबतक कुल 11 मुकाबले खेले जा चुके है| जिमसे टीम इंडिया का पलरा भारी है, भारत ने 8 मुकाबले में जीत हाशिल किया है| तो वही ज़िम्बाब्वे की टीम 3 मुकाबले में जीत हाशिल करने में सफल रही है|

टीमकुल मुकाबलेभारत द्वारा जीते गए मुकाबलेज़िम्बाब्वे द्वारा जीते गए मुकाबले
दोनों टीमो1183

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, खलील अहमद।

ज़िम्बाब्वे: वेस्ले मधेवी , तडिवनाशे मरुमनि, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसकदज़ा, तेंडई चतारा , ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा।

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment