India Women vs South Africa Women: भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 मैच में एकतरफा 10 विकेट से दर्ज की जीत, वस्त्राकर और राधा यादव के सामने ढेड़ हुई द. अफ्रीका

By Bhagirath Das

Published on:

India Women vs South Africa Women

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

India Women vs South Africa Women: भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने में कामयाबी हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया को सिर्फ 85 रनों का टारगेट मिला था।

विस्तार

भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया| साथ ही इस टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी के साथ खत्म किया| हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को 10 विकेट से एकतरफा जीतने में सफल रही।

India Women vs South Africa Women
भारतीय महिला टीम के खिलाडी फोटो: X

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पूजा वस्त्राकर और राधा यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफ्रीकी टीम की पारी को सिर्फ 84 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया। द. अफ्रीका के तरफ से सिर्फ तज़मीन ब्रिट्स ने 20 रनों की पारी खेली, उसके बाद बाकि खिलाडी दहाई का आकंड़ा तक भी नहीं पहुँच सके| इसी के साथ भारतीय महिला की टीम इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर भी खत्म करने में सफल रही।

पुजा वस्त्राकर और राधा यादव ने मिलकर हासिल किए 7 विकेट

चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पहले 6 ओवर्स में ही द. अफ्रीकी महिला टीम ने अपने 2 विकेट जल्दी में गंवा दिए थे|

वहीं 61 के स्कोर तक उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अफ्रीका की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 17.1 ओवर्स में द. अफ्रीका के पारी को 84 के स्कोर पर धराशाही कर दिया। अफ्रीकी महिला टीम की पारी में सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सके।

जिसमें 20 रनों का सर्वाधिक स्कोर ताजमीन ब्रिट्स के बल्ले से देखने को मिला। भारत की तरफ से गेंदबाजी में पूजा वस्त्राकर ने 3.1 ओवर्स में जहां 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए तो वहीं राधा यादव ने 3 ओवर्स में एक ओवर मेडेन के साथ 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अरुंधती रेड्डी, श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रही।

भारतीय ओप्नेर्स ने दिलाई जीत

85 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जहां दोनों ने पहले 6 ओवर्स में टीम का स्कोर 40 रनों तक पहुंचा दिया वहीं इसके बाद 10.5 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य भी हासिल करने में कामयाब रही|

मंधाना ने 40 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उनके 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे| तो वहीं शेफाली ने 25 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें उसने 3 चुओके जड़े। अब भारतीय महिला टीम श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में खेलते हुए दिखेगी| जहाँ 19 जुलाई को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान की महिला टीम से होगा।

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment