Indian Air Force Agniveer Vayu Intake Recrement 2024: अग्निवीरो के लिए आई बड़ी खुशखबरी

By Anupama Singh

Updated on:

Indian Air Force Agniveer Vayu Intake Recrement 2024: अग्निवीरो के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Indian Air Force Agniveer Vayu Intake Recrement 2024: इंडियन एयर फाॅर्स इस साल अग्रनिविरो के लिए जबरदस्त भारती निकाली है जिसमे कई पदों के लिए आवेदन भरा जायेगा भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु इंटेक 02/2025 बैच भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है जिसमे कई अलग अलग पदों के लिए भर्तिया रखी गई है,

जिसमे हर तरह के उमरा सीमा के अनुसार भर्तिया ली जायेगी सबसे ख़ुशी की बात तो ये है की पहले सिर्फ 50 परसेंट अग्निवीरो को ही परमानेंट जॉब दी जाती थी लेकिन अब 50 परसेंट से 70 परसेंट कर दिया गया है और साथ ही जिन अग्निवीरो की युद्धय के दौरान कोई हादशा हो जाता हिया तो उन्हें और उनके घर वालो को मुवाब्जा भी दिया जाएगा|

ज्वाइन इंडियन एयर फाॅर्स भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु इंटेक 02/2025 बैच भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन के लिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वो सभी 08 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक आवेदन भर सकते है, अगर आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट Join Indian Air Force पर जाकर ले सकते है| निचे दिए गये आर्टिकल में आपको इंडियन एयर फाॅर्स से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी बड़ी डिटेल्स के दी गई है जैसे की उम्र सीमा, योग्यता, मापदंड, परीक्षा तिथि और सिलेक्शन प्रोसेस सब जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है|

Important Date: Application Began to Last Date

इंडियन एयर फाॅर्स की आवेदन की प्रक्रिया 08/07/2024 से 28/08/2024 तक राखी गई है, लास्ट डेट भी 28/08 को रखा गया है अगर आप इसमें इंटरेस्ट है तो 20 जुलाई से पहले ही आवेदन कर दे लास्ट डेट में ऑनलाइन आवेदन करने में काफी साडी प्रोब्लम्स आ जाती है, जिस वजह से कई स्टूडेंट्स का आवेदन फील नहीं हो पाता है| परीक्षा तिथि 18/02/2024 को रखा गया है, एडमिट कार्ड एक्साम से पहले घोषित कर दिया जाएगा|

Application Fees

GEN/OBC और EWS के लिए 550 और SC/सत/Ph के लिए भी 550 रुपया रखा गया है| आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बेंकिंग की मदद से पेमेन्ट कर सकते है|

Age Limit For Indian Air Force Agni veer Vayu Intake 2024

मिनिमम अम्र 17.5 साल और मैक्सिमम 21 साल रखा गया है|

Indian Air Force Agniveer Vayu Intake Recrement 2024:

Join Indian Airforce Vayu : Intake 02/2025 Vacancy Details

Post Name

TotalIndian Airforce Agnipath Agniveer Scheme Eligibility

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 01/2025

NAScience Subject Eligibility Details :
10+2 Intermediate with Mathematics, Physics and English with Minimum 50% Marks. and 50% Marks in English. OR

3 Year Diploma in Engineering (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology) with Minimum 50% Marks and 50% Marks in English in Diploma Course. OR

2 Year Vocation Course with Non Vocational Subject Physics and Math from Any Recognized Board with 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English.

More Details Read the Notification.

Other Then Science Subject Eligibility :

10+2 Intermediate with Minimum 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English. OR

2 Year Vocation Course with Minimum 50% Aggregate and 50% Marks in English.

More Details Read the Notification.

Agniveer Vayu Intake Medical Standard :

Height Minimum : 152.5 CMS
Chest Expansion : 5 CMS

Indian Air Force Agniveer (Agneepath) Benefits : Entry 02/2025

  • इस अग्निपथ योजना में 17.5 से 21 वर्ष की आयु के भारतीय युवा आवेदन कर सकते हैं। अग्निपथ युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देगा।
  • एलआईसी (जीवन बीमा): अग्निवीरों को भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के रूप में उनकी नियुक्ति अवधि के दौरान 48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • अग्निवीर का कौशल प्रमाण पत्र: समय अवधि पूरी होने के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा अग्निवीर को एक कौशल-सेट प्रमाण पत्र दिया जाएगा। छुट्टी: वार्षिक: 30 दिन, बीमारी की छुट्टी।
  • चिकित्सा सलाह आधारित। इस अग्निपथ योजना में हर साल किसी न किसी तरह का लाभ मिलेगा।
YearsMonthly PackageIn Hand30% Agniveer Corpus Fund
First30,000/-21,000/-9,000/-
Second33,000/-23,100/-9,900/-
Third36,500/-25,580/-10,950/-
Fourth40,000/-28,000/-12,000/-
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के रूप में 4 वर्ष के बाद बाहर निकलें – सेवा निधि पैकेज + कौशल प्राप्त प्रमाणपत्र के रूप में 11.71 लाख रुपये।
25% तक भारतीय वायुसेना के नियमित कैडर में नामांकित होंगे।
कुल 5.02 लाख रुपये

How to Fill : Airforce AgniveerVayu Intake 02/2025 Online Form

  • भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु इंटेक 02/2025 भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 08/07/2024 से 28/07/2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • फोटो निर्देश: पासपोर्ट आकार की हाल की रंगीन तस्वीर (जून 2024 से पहले नहीं ली गई) आकार 10 केबी से 50 केबी (सिखों को छोड़कर हेड गियर के बिना हल्के पृष्ठभूमि में सामने का चित्र)।
  • फोटो उम्मीदवार को अपनी छाती के सामने एक काली स्लेट पकड़े हुए लेनी है, जिस पर उसका नाम और फोटो खींचने की तारीख बड़े अक्षरों में सफेद चाक से स्पष्ट रूप से लिखी गई हो।
  • उम्मीदवार अग्निवीर वायु इंटेक 01/2025 ऑनलाइन फॉर्म 2024 में भर्ती आवेदन पत्र भरने से पहले अधिसूचना पढ़ें। कृपया सभी दस्तावेज – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण की जाँच करें और एकत्र करें।
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन किए गए दस्तावेज़ तैयार रखें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांचना चाहिए।
  • अप्लाई पेमेन्ट जमा करना जरुरी है अगर आपना अप्लाई पेमेन्ट केंसिल हो जाता है तो आपना आवेदन रद्द हो जाएगा यदि आपने आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं दिया है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है। लास्ट में जमा किये गये फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरुर निकला ले|

Read Also:

Anupama Singh

Leave a Comment