Indian Cricket Team: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में करारी हार झेलनी पड़ी है| इसी के साथ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 0-2 से गंवा दी है| और इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम बेहद खराब रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है|
विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है| इसी के साथ श्रीलंका ने यह तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है| पहला मैच टाई होने के बाद भारत को दूसरे मैच में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था| और तीसरे मुकबले में श्रीलंका ने ये मैच 110 से अपने नाम किया|

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 27 साल बाद सीरीज जीता
तीसरे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने रोमांचक तरीके से तीसरा मुकाबला जीतकर कारनामा कर दिया| तीसरा मैच हारने के साथ टीम इंडिया सीरीज भी हार गया और ये 27 साल बाद हुआ है जब भारत ने श्रीलंका में कोई वनडे सीरीज गंवाई है| भारत ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ 1997 में वनडे सीरीज हारी थी| जब टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 3-0 से सीरीज गवाई थी| सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद अब रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया को श्रीलंका में हार का सामना करना पड़ा है|
Indian Cricket Team: स्पिन के सामने हुई ढेर
वनडे सीरीज के तीनो मैचों में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला| सभी भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों की फिरकी में फंसते हुए दिखाई दिए थे| वहीं इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 27 विकेट गंवाए| इसी के साथ भारतीय टीम ने वनडे द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी टीम के स्पिनरों के खिलाफ पहली बार इतने विकेट गंवाए हैं|

दुनित वेल्लालगे ने बरपाया कहर
श्रीलंका की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे दुनित वेल्लालगे जिन्होंने 27 रन देकर भारत के 5 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया| वेल्लालगे भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दो बार 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए है| इससे पहले वेल्लालगे ने साल 2023 में ही कोलंबो में भारत के खिलाफ खेलते हुए वनडे पांच विकेट झटके थे| तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में वेल्लालगे को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया|
- कोलंबो आर प्रेमदासा स्टेडियम 2023 में 5/40
- कोलंबो आर प्रेमदासा स्टेडियम 2024 में 5/27
भारतीय बल्लेबाजो का ख़राब प्रदर्शन
टीम इंडिया की शुरुआत ही बहुत खराब रही| जहाँ 37 के स्कोर पर शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए| इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी ली| लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पूरी भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तो के तरह डेह गई| रोहित शर्मा ने 35 रन और कोहली 20 रन बनाए| रोहित, कोहली और रियान पराग (15 रन), वॉशिंगटन सुंदर (30 रन) ही भारत की तरफ से दहाई अंक में पहुंचने में सफल रहे| बाकी के बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिन के सामने टिक नहीं पाई|

यह भी पढ़ें: