Lakshya vs Prannoy: लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय के बीच राउंड ऑफ-16 प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज

By Bhagirath Das

Published on:

Lakshya vs Prannoy

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Lakshya vs Prannoy: भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय ने पुरुष एकल ग्रुप चरण के मैच में वियतनाम के डुक फाट ले को 2-1 (16-21,21-11,21-12) से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया| वही अब दोनों एक-दूसरे खिलाफ राउंड ऑफ 16 में खेलते हुए नजर आएंगे|

विस्तार

पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक बैडमिंटन के सभी इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है| वहीं पुरुष एकल में लक्ष्य ने विश्व नंबर तीन जोनाथन क्रिस्टी को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। प्रणय ने वियतनाम के ली डुक को हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया| जिसमें पुरुष सिंगल के इवेंट में भारत के 2 बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों की प्री-क्वार्टर 16 का फाइनल में आज आमने-सामने भिड़ेंगे|

Lakshya vs Prannoy
लक्ष्य सेन, प्रणय और पी वी सिन्धु बैडमिंटन खिलाड़ी

लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जो इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं वह एक अगस्त को राउंड ऑफ 16 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे| दोनों ही खिलाड़ियों का अब तक पेरिस ओलंपिक में एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें लक्ष्य सेन ने 31 जुलाई को राउंड ऑफ 16 में वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी को मात देते हुए सभी को चौंका भी दिया था|

ओलंपिक में किसी का अंतिम सफ़र

पेरिस ओलंपिक 2024 में आज पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन का सामना एचएस प्रणय से होगा| ये मैच फैंस के लिए बुरी खबर है, क्योंकि दोनों देश के स्टार बैडमिंटन प्लेयर हैं और दोनों से ही पदक की उम्मीद थी| इन दोनों में से कोई एक शुरुआती दौर में बाहर हो जाएगा और भारत के एक पदक कम हो जायेंगे| वही अगर ये मुकाबला सेमीफाइनल या फाइनल में होता तो दोनों ही पदक जीत सकते थे, लेकिन यह अब संभव नहीं है| वही आज के मुकाबले में जो हारेगा उसका सफ़र यही से ख़तम हो जयेगा|

दोनों भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी है, जहां प्रणय की विश्व रैंकिंग 13 है, वहीं लक्ष्य 19वें रैंक पर हैं| लक्ष्य सेन जहां पहले ही प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर चुके थे तो वहीं एचएस प्रणय ने 31 जुलाई को खेले मैच में उनकी भिड़ंत वियतनाम के शटलर डू फट ले से हुई| इस मैच के पहले सेट में प्रणय को 16-21 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अगले 2 सेटों में शानदार तरीके से वापसी करने के साथ उसे 21-11 और 21-12 से अपने नाम करने के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल के अपनी जगह को पक्का किया|

Lakshya vs Prannoy: हेड टू हेड रिकॉर्ड

सालटूर्नामेंटविजेता
2023इंडिया ओपन 2023लक्ष्य सेन
2023मलयेशिया ओपन 2023एचएस प्रणय
2022डेनमार्क ओपन 2022लक्ष्य सेन
2022विश्व चैंपियनशिप 2022एचएस प्रणय
2022इंडोनेशिया ओपन 2022एचएस प्रणय
2022जर्मन ओपन 2022लक्ष्य सेन
2022इंडिया ओपनलक्ष्य सेन

श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा का पेरिस ओलंपिक में सफर हुआ खत्म

भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला दोनों का पेरिस ओलंपिक में एक ही दिन में सफर खत्म हो गया| दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला सिंगल के राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह को पक्का किया था, लेकिन मनिका और उसके बाद श्रीजा दोनों को ही प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में हार का सामना करना पड़ा| और दोनों का मेडल का सपना भी ख़तम हुआ|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment