भाजपा आई.टी. सेल से डाटा चोरी… महिला गुप्तचर फिर लौट आई! आखिर कौन खड़ा है उसके पीछे..?

भाजपा आई.टी. सेल से डाटा चोरी… महिला गुप्तचर फिर लौट आई! आखिर कौन खड़ा है उसके पीछे..?

09-12-2025 9:50 PM | Update Bharat
Main news

जयपुर

राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यालय में उस रहस्यमयी महिला का मामला फिर गर्मा गया है, जिसे पार्टी का गुप्तचर बताया जाता है। आरोप है कि यह महिला भाजपा आई.टी. सेल की बेहद गोपनीय जानकारी चोरी कर बाहर पहुंचा चुकी है—और अब वही महिला दोबारा प्रदेश कार्यालय में घुसने की कोशिशों में लगी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, यह महिला कांग्रेस के एक नेता की सिफारिश पर भाजपा कार्यालय में घुसी थी और आई.टी. सेल में पद पाने के बाद उसने 2023 विधानसभा चुनावों के दौरान महत्वपूर्ण डाटा चुराया। जब चोरी का खुलासा हुआ, तो तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष ने बिना देरी किए उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया था।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि मामला शांत होते ही भाजपा कार्यालय में बैठे एक नेता ने उसी गुप्तचर महिला की फिर से एंट्री करवा दी। जबकि उस समय के प्रदेशाध्यक्ष ने दोबारा प्रवेश पर सख्त रोक लगा रखी थी। सवाल ये उठता है कि जब महिला पर डाटा चोरी जैसे गंभीर आरोप साबित माने जा चुके थे, तो आखिर कौन है वह नेता जो उसे बार-बार अंदर ला रहा है?

सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि जिस आई.टी. सेल का डाटा चोरी किया गया था,  इस पूरे खेल में एक राजपूत नेता का नाम ( जो भाजपा में नही है ) तेजी से सामने आ रहा है, जिस पर आरोप लग रहे हैं।

दिल्ली तक कई शिकायतें भेजने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, और यही वजह है कि यह महिला बिना रोक-टोक पार्टी कार्यालय में दिखती रहती है। पार्टी नेताओं को यह पता होने के बावजूद कि यह महिला लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रही है, फिर भी उसकी आवाजाही जारी है।

अगर समय रहते भाजपा ने इस महिला को पूरी तरह बाहर नहीं किया, तो पार्टी की गोपनीय सूचनाएं बाहर जाती रहेंगी और नुकसान असहनीय हो सकता है।

मामला गंभीर है—क्योंकि सवाल सिर्फ डाटा चोरी का नहीं, बल्कि पार्टी के भीतर बैठे उस चेहरे का भी है, जो इस गुप्तचर महिला का असली संरक्षक माना जा रहा है।

नोट: यह पूरी खबर सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी पर आधारित है और फोटो AI जेनरेटेड है। इस फोटो से किसी व्यक्ति का कोई लेना-देना नहीं है।

📢 Share this news:
© 2025 Update Bharat | All Rights Reserved
Sidebar Content

भाजपा आई.टी. सेल से डाटा चोरी… महिला गुप्तचर फिर लौट आई! आखिर कौन खड़ा है उसके पीछे..?

भाजपा आई.टी. सेल से डाटा चोरी… महिला गुप्तचर फिर लौट आई! आखिर कौन खड़ा है उसके पीछे..?

09-12-2025 9:50 PM | Update Bharat
Main news

जयपुर

राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यालय में उस रहस्यमयी महिला का मामला फिर गर्मा गया है, जिसे पार्टी का गुप्तचर बताया जाता है। आरोप है कि यह महिला भाजपा आई.टी. सेल की बेहद गोपनीय जानकारी चोरी कर बाहर पहुंचा चुकी है—और अब वही महिला दोबारा प्रदेश कार्यालय में घुसने की कोशिशों में लगी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, यह महिला कांग्रेस के एक नेता की सिफारिश पर भाजपा कार्यालय में घुसी थी और आई.टी. सेल में पद पाने के बाद उसने 2023 विधानसभा चुनावों के दौरान महत्वपूर्ण डाटा चुराया। जब चोरी का खुलासा हुआ, तो तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष ने बिना देरी किए उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया था।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि मामला शांत होते ही भाजपा कार्यालय में बैठे एक नेता ने उसी गुप्तचर महिला की फिर से एंट्री करवा दी। जबकि उस समय के प्रदेशाध्यक्ष ने दोबारा प्रवेश पर सख्त रोक लगा रखी थी। सवाल ये उठता है कि जब महिला पर डाटा चोरी जैसे गंभीर आरोप साबित माने जा चुके थे, तो आखिर कौन है वह नेता जो उसे बार-बार अंदर ला रहा है?

सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि जिस आई.टी. सेल का डाटा चोरी किया गया था,  इस पूरे खेल में एक राजपूत नेता का नाम ( जो भाजपा में नही है ) तेजी से सामने आ रहा है, जिस पर आरोप लग रहे हैं।

दिल्ली तक कई शिकायतें भेजने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, और यही वजह है कि यह महिला बिना रोक-टोक पार्टी कार्यालय में दिखती रहती है। पार्टी नेताओं को यह पता होने के बावजूद कि यह महिला लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रही है, फिर भी उसकी आवाजाही जारी है।

अगर समय रहते भाजपा ने इस महिला को पूरी तरह बाहर नहीं किया, तो पार्टी की गोपनीय सूचनाएं बाहर जाती रहेंगी और नुकसान असहनीय हो सकता है।

मामला गंभीर है—क्योंकि सवाल सिर्फ डाटा चोरी का नहीं, बल्कि पार्टी के भीतर बैठे उस चेहरे का भी है, जो इस गुप्तचर महिला का असली संरक्षक माना जा रहा है।

नोट: यह पूरी खबर सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी पर आधारित है और फोटो AI जेनरेटेड है। इस फोटो से किसी व्यक्ति का कोई लेना-देना नहीं है।

📢 Share this news:
© 2025 Update Bharat | All Rights Reserved