जयपुर में सनातन का शंखनाद: 7 वर्षों बाद देवकीनंदन ठाकुर महाराज करेंगे भागवत कथा, उमड़ेगा भक्तों का सैलाब
जयपुर में बहेगी ज्ञान की गंगा
13-12-2025 2:55 PM | Update Bharat
जयपुर
विश्व विख्यात भागवत कथा वाचक, सनातन संस्कृति के प्रखर संवाहक और सनातन बोर्ड की मांग को लेकर जन-जागरण करने वाले पूज्य देवकीनंदन ठाकुर महाराज सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद जयपुर पधार रहे हैं। 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में स्थित “छोटी काशी” में वे अपने श्रीमुख से भागवत कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति, संस्कार और ज्ञान की अमृतधारा से अभिसिंचित करेंगे।
कथा आयोजक अखिलेश अत्रे ने बताया कि गुरुजी के जयपुर आगमन को लेकर भक्तों में अपार उत्साह है। इसे देखते हुए 10 से 12 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की भव्य व्यवस्था की गई है। विशाल पंडाल को पूरी तरह वाटरप्रूफ और फायर-सेफ बनाया गया है, ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर कथा श्रवण कर सकें। कथा स्थल पर मेडिकल कैंप, प्रसाद वितरण और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
कथा से पूर्व 2100 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो मानसरोवर स्थित खाटू श्याम मंदिर से कथा स्थल तक पहुंचेगी। यह यात्रा सनातन परंपरा, नारी शक्ति और भक्ति भाव का भव्य प्रदर्शन होगी।
पूज्य देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने इस अवसर पर सनातन पहचान को और सुदृढ़ करने का संदेश देते हुए कहा है कि भागवत कथा में आने वाले सभी श्रद्धालु सनातनी तिलक लगाकर ही प्रवेश करेंगे, जिससे धार्मिक अनुशासन और एकता का भाव और प्रबल होगा।
कथा संयोजक मनोज पांडे ने बताया कि सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई है। कथा स्थल पर 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ निजी सुरक्षा गार्ड, महिला सुरक्षा गार्ड और बाउंसर भी तैनात रहेंगे। बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन और नगर निगम की चलित शौचालय व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
समग्र रूप से यह आयोजन जयपुर के लिए एक ऐतिहासिक धार्मिक उत्सव बनने जा रहा है, जहां भागवत कथा के माध्यम से सनातन संस्कृति, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक चेतना का भव्य संगम देखने को मिलेगा।
