Rishabh Pant ने नीरज चोपरा पर रखा बड़ा इनाम, गोल्ड जितने पर फेंस को देंगे लाखों रूपये

By Bhagirath Das

Published on:

Rishabh Pant

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rishabh Pant: भारतीय गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का थ्रो करके फाइनल में अपनी जगहा पक्की कर ली है| वहीं अब भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नीरज को लेकर बिल्कुल अलग तरह से उनका समर्थन किया है|

विस्तार

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने 6 अगस्त को हुए पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले ही थ्रो से फाइनल में जगह पक्का कर लिया है| उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का पहला ही थ्रो करते हुए फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी| वह 8 अगस्त को गोल्ड मेडल डिफेंड करने उतरेंगे|

Rishabh Pant
गोल्डन बॉय नीरज चोपरा

इस बीच भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक ट्वीट वायरल हो रहा है| जिसमें ऋषभ पंत बिल्कुल ही अलग अंदाज में नीरज चोपरा का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने फैंस के लिए इनाम का भी ऐलान अपने ट्वीट के जरिए किया है|

Rishabh Pant: फेंस को 1 लाख इनामी राशि देंगे

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ी घोषणा की है| उन्होंने बताया कि अगर नीरज चोपड़ा फाइनल में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतते हैं तो वह फैंस को 100089 रुपये की राशि इनाम के रूप में देंगे| पंत ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स पर दिया|

पंत ने लिखा कि, “अगर नीरज चोपड़ा कल स्वर्ण पदक जीतते हैं। मैं उस भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपए दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक करेगा और कमेंट करेगा। और बाकी शीर्ष 10 लोग जो ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे, उन्हें हवाई जहाज की टिकटें मिलेंगी। आइए मेरे भाई का समर्थन करें।”

8 अगस्त को फाइनल मुकाबला

नीरज चोपड़ा जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर का थ्रो करने के साथ गोल्ड मेडल जीता था वह पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में बाकी एथलीट के मुकाबले भाला 89.34 फेंका है| वहीं नीरज ओलंपिक गोल्ड मेडल को फिर से जीतने के लिए 8 अगस्त को मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे| नीरज ने इस राउंड के बाद ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा था कि मैं पेरिस में जो करने आया हूं वो करूंगा| ये पल हमेशा मेरे साथ रहने वाला है और मुझे लगता है कि इससे आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरणा मिलेगी|

Rishabh Pant
क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपरा

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment