Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट

By Bhagirath Das

Published on:

Shikhar Dhawan

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिकार धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है|

विस्तार

भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है| धवन ने सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल्स एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि वह इंटरनेशनल, डॉमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं| शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था| इसके बाद वह दोबारा टीम में नजर नहीं आए|

Shikhar Dhawan
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन

Shikhar Dhawan ने सोशल मीडिया एक्स पर दी जानकारी

संन्यास का ऐलान करते हुए शिखर धवन ने कहा कि, “आज ऐसे एक मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी एक दुनिया| मेरी एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं| सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के दोस्त तारिक सिन्हा सर, मदन शर्मा, वो टीम जिसके साथ-साथ मैं सालों खेला|”

Shikhar Dhawan का शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर

बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था जब उन्हें अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला| इसके बाद शिखर धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें टीम इंडिया की तरफ से 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला| धवन ने टेस्ट क्रिकेट में जहां 40.61 के औसत से 2315 रन बनाए तो वहीं 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली|

Shikhar Dhawan
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन

इसके अलावा वनडे में धवन ने 44.11 के औसत से 6793 रन बनाए जिसमें 17 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियां शामिल है| धवन ने टी20 इंटरनेशनल में 27.92 के औसत से 11 अर्धशतकीय पारियों के दम पर 1759 रन बनाए हैं| घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ अब धवन आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे| उनकी गिनती आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है, जिसमें धवन ने 222 मैचों में 35.07 के औसत से 6768 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 2 शतक और 51 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं|

Shikhar Dhawan IPL में खेलते दिख सकते है?

शिखर धवन ने आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ाव को भी दर्शाया गया है| फ्रेंचाइजी की जर्सी को वीडियो में फीचर किया गया है| हालांकि धवन ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है| लेकिन उसमें आईपीएल का कहीं भी जिक्र नहीं है|

धवन ने आईपीएल में भी जमकर रन बनाए हैं| वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाजों में एक हैं| वही धवन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं| धवन ने 222 आईपीएल मैचों में 6769 रन बनाए हैं| इस दौरान दो शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं| धवन का औसत 35.26 और स्ट्राइक रेट 127.14 का रहा है|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment