T20 वर्ल्ड कप के मैच नंबर 31 में South Africa vs Nepal खेले गए मैच में बड़ा उलटफेर होने से बची साउथ अफ्रीका| खेले गए मैच में नेपाल को आखिरी ओवर में 8 रनों कि जरुरत थी, लेकिन last गेंद पर गुलसन झा रन आउट हो गए|
टॉस जीतकर नेपाल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| साऊथ अफ्रीका टीम के दोनों ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई, रीज़ा हेंड्रिक्स ने बल्ले से 49 गेंदों का सामना करके 43 रनों की पारी खेली और वही क्विंटन डी कॉक के बल्ले से महज 10 रन निकले| हलाकि नेपाल के बॉलर ने पॉवरप्ले बड़ी कासी हुई गेंदबाजी की|

South Africa vs Nepal : साऊथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर्स के बैट्समैन काफी हल्के में निपट गए, वही ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 27 तेज तर्रार पारी खेलकर साऊथ अफ्रीका टीम को 20 ओवेर्स में 115/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया|
नेपाल के अलराउंडर कुशल भुरटेल ने अपने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए जो कि साऊथ अफ्रीका के बल्लेबाजो को एक तरफ़ा पवेलियन का रास्ता दिखया| उसके बाद दीपेंद्र सिंह ने भी अपने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाये|
इस स्कोर का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम के दोनों ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई| आसिफ सेख ने 49 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपने अर्धसतक से चुक गए| नेपाल टीम के मिडिल ऑर्डर्स के बल्लोबजो ने तबरेज़ शम्सी की गेंद को खेलना मुस्किल हो रहा था, जहाँ तबरेज़ शम्सी ने नेपाल टीम के बल्लोबजो को पवेलियन भेजने में कामयाब रहा|
तबरेज़ शम्सी रहे मैच के हीरो :

पिच का मिजाज देखते हुए, पहले के छः ओवेरो में ही पता चल गया था कि इस पिच पर स्पिनर्स का बोलवाला रहने वाला है| पहली पारी में ही नेपाल के स्पिनर्स कुशल भुरटेल और दीपेंद्र सिंह ने गेंदबाजी करके साऊथ अफ्रीका के बल्लेबाजो को आउट किया|
दूसरी पारी में यह तय था कि बोल पिच पर ज्यादा रुक कर आएगी और यही देखने को भी मिला तबरेज़ शम्सी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 4 विकेट लिया| इसने पूरी नेपाल कि टीम को सस्ते में निपटा दिया| बॉल दूसरी पारी में बहुत ज्यादा घूम कर बल्ले पर आ रही थी, जिसे खेलना बैट्समैन के लिए काफी मुस्किल हो रहा था|
हलाकि नेपाल कि टीम को सिर्फ 18 गेंदों में 18 रनों की जरुरत थी, तब शमसी ने 18वे ओवर में मात्र 2 रन देकर 2 विकेट लिए| जिससे दवाब नेपाल कि टीम के ऊपर चला गया|
20वे ओवर में नेपाल को सिर्फ 8 रन चाहिए थे, जो ज्यादा रन नहीं होते लेकिन साऊथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने बहुत ही कमाल की गेंदबाजी की| मैच के आखिरी गेंद पर नेपाल के पास मैच ड्रा करने का मौका था, एक बॉल पर नेपाल को 2 रनों की जरुरत थी, लेकिन एक रन लेने के प्रयास में नॉन स्ट्राइकर एंड पर गुलसन झा अपने विकेट को रन आउट हो जाते है, और यह मैच साऊथ अफ्रीका एक रन से जीत जाता है|
इसे भी देखे :