SSC CHSL Admit Card 2024 For 10+2 Exam: फाइनली काफी लम्बे समय के बाद बोर्ड of ssc ने CHSL के पोस्ट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया, इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या फिर सरकारी रिजल्ट.com के वेबसाइट में visit करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है| एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड अक्रेंगे इसके बारे में पूरा डिटेल से जनंगे और साथ में ये भी जनंगे की बिना रोले नंबर के एडमिट कार्ड को कैसे बहार निकाले|
SSC CHSL Admit Card 2024
3712 पदों के लिए लाखो बच्चो ने फॉर्म भरे थे और अब इसका दमित कार्ड 19 जून को रिलीज कर डी गई है| और साथ ही इसका एक्साम डेट भी जारी कर दिया है| आप अपना रोल नंबर डालकर अपना एक्साम सेंटर जाच कर सकते है| तो चलिए जानते है की CHSL 10+2 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे|
एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2024: एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2024 की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट @https://www.ssc-cr.org/ पर जारी कर दी गई है और एसएससी सीएचएसएल पदों के लिए परीक्षा तिथि 01 से 11 जुलाई 2024 है, जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल 10 + 2 भर्ती 2024 की नौकरी के लिए आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
SSC CHSL 2024 Details
Organization Name | Staff Selection Commission |
Name Of The Examination | SSC CHSL (10+2 Exam) |
Job Location | All Indian (Post Wise) |
Examination Location | All India |
Category | Admit Card |
Official Website | https://www.ssc-cr.org/ |

Important Notes
- Staff Selection Commission ने SSC CHSL लिखित परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा कर दी है और परीक्षा तिथि एडमिट कार्ड पर छपी है। जिन उम्मीदवारों ने SSC CHSL 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है,
- उनसे अनुरोध है कि वे परीक्षा तिथि में बदलाव या नोटिफिकेशन के अपडेट के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें।
- Staff Selection Commission ने SSC CHSL परीक्षा एक बहुत ही लोकप्रिय परीक्षा है जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी।
- जिन उम्मीदवारों ने SSC CHSL परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया था, वे सरकारी Result पर दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और नोटिफिकेशन पढ़कर अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड SSC CHSL की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। परीक्षा तिथि / परीक्षा समय / एग्जाम सेंटर का बारे में हॉल टिकट / एडमिट कार्ड पर किया गया है।
Check SSC CHSL 10+2 2024 Admit Card:
- जिन अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड SSC CHSL 2024 में उपलब्ध है, वे अपना विवरण अवश्य जांच लें जैसे – अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम/माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, रोल नंबर, आवेदन का पद, परीक्षा तिथि और समय, परीक्षा केंद्र कोड और परीक्षा का पता। यदि कोई गलती होती है, तो तुरंत कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2024 हेल्पडेस्क से संपर्क करें
How To Download SSC CHSL Admit Card 2024
- सबसे पहले Staff Selection Commisssion की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड सेक्शन पर जाएँ। सभी आवश्यक डॉक्जैयूमेंट से आवेदन संख्या / पंजीकरण संख्या / पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करें।
- आवश्यक डॉक्केयूमेंट साथ लॉगिन करें। लॉग इन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड दिखेगा ।लास्ट में अपना SSC CHSL 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। परीक्षा निर्देशों के अनुसार रंगीन या काले रंग के लिए प्रिंटआउट लें।
Read Also: