T-20 World Cup 2024, AUS VS SCO: ऐसे स्कॉटलैंड बना सकती है Super 8 में जगहा

By Bhagirath Das

Updated on:

AUS VS SCO

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

स्कॉलैंड के पास super 8 पहुँचने का मौका

स्कॉटलैंड अगर यह मैच जीती तो वह सीधे अगले दौर के मैच में पहुँच जायेगा| लेकिन यह मैच जीतना स्कॉटलैंड के लिए उतना आसान नहीं होगा, क्युकि उसके सामने World Champion ऑस्ट्रेलिया होगी| जिसे हराना स्कॉटलैंड के लिए उतना आसान नहीं होगा|

AUS VS SCO

हलाकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही super 8 में अपनी जगहा पक्की कर चुकी है| ऑस्ट्रेलिया अपनी चौथी जीत पक्की करने के लिए उतरेगा तो वही स्कॉटलैंड super 8 में अपनी जगहा बनाने की पूरी कोशिश करेगा, साथ ही ऑस्ट्रेलिया को मैच में मात देने की कोशिश करेगा|

हालिया प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया में इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपने तीनो मैचों को जीतकर आ रही है| साथ ही ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन और बॉलर सभी के फॉर्म बड़े ही पीक पर है| डेविड वार्नर और ट्विस हेड ने ओपनर के टूर पर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई है, बाकि मिडिल आर्डर में मिचेल मार्श और मार्कस स्टिनिस ने अल राउंडर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह सुपोर्ट दिया है| स्टोनिस ने अबतक सबसे अच्छा प्रदर्सन दिखाया है|

AUS VS SCO

AUS VS SCO:

वही स्कॉलैंड अपने तीन मैचों में दो मैच जीत चुकी है, वह ओमान और नामीबिया जैसे टीमो को हराकर super 8 की दावेदारी पेस करना चाहती है| लेकिन इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को आज हराना होगा| साऊथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और भारत के बाद ऑस्ट्रेलिय ऐसे टीम है, जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है| आज

वही स्कॉलैंड अपने तीन मैचों में दो मैच जीत चुकी है, वह ओमान और नामीबिया जैसे टीमो को हराकर super 8 की दावेदारी पेस करना चाहती है| लेकिन इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को आज हराना होगा|

साऊथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और भारत के बाद ऑस्ट्रेलिय ऐसे टीम है, जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है| आज ऑस्ट्रेलिया का मैच स्कॉटलैंड से तो वह चाहेगी कि मैच को जीते और विजय रथ को कायम रखा जाए|

एडम जेम्पा और मार्क वाट पर रहेगी नजरे

एडम जेम्पा का पिछला मैच नामीबिया के साथ था, जिसमे उसने नामीबिया के 4 बल्लेबाजो को आउट किया था| जेम्पा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाये|

स्कॉटलैंड के अनुभवी गेंदबाज मार्क वाट पर इस मैच में काफी नजरे रहेगी, क्युकि अगर वह गेंद से ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन को आउट करने में कामयाब रहे तो फिर नामीबिया ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में हरा सकती है| वैसे मार्क वाट मिडिल आर्डर में नामीबिया के लिए बैटिंग भी कर लेते है|

इसे भी देखें

टीमे

ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), जॉश इंग्लस(विकेटकीपर), ऐश्टन एगार, नेथन एलिस, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, ऐडम ज़ैम्पा, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड

स्कॉटलैंड : रिचर्ड बेरिंग्टन (कप्तान), ब्रैडली करी, मैथ्यू क्रॉस(विकेटकीपर), क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल जोंस, चार्ली टैर, ब्रैंडन मक्मलेन, जॉर्ज मंसी, माइकल लीस्क, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, साफ़्यान शरीफ़, क्रिस सोल, ऑली हेयर्स

Bhagirath Das

Leave a Comment