T20 World Cup Final: भारत के सर सजा बादशाही का ताज, द.अफ्रीका के हाथो फिर एक बार निराशा

By Bhagirath Das

Published on:

T20 World Cup Prize Money

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

T20 World Cup Final: टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और द.अफ्रीका के बीच खेला गया| जिसमे भारत ने साऊथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया|

विस्तार

टी-20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में एडेन मार्करम की कप्‍तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।

T20 World Cup Final
सेलिब्रेशन करते भारतीय खिलाडी

टी-20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रथ पर सवार रही। टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना फाइनल पर कब्‍जा जमाया। भारतीय टीम ने लगातार 8 मैच जीते और बारिश के कारण एक मैच शुरू ही नहीं हो सका।

मैच के हीरो T20 World Cup Final

विराट कोहली

फाइनल में विराट कोहली एक बार फिर बड़े मैच के सौदागर साबित हुए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली डटकर खड़े रहे। कोहली ने 19वें ओवर तक बल्लेबाजी की और 59 गेंदों में 6 चौके-2 छक्के ठोक 76 रन बनाकर लौटे। मानो कोहली ने अपनी ये विराट पारी फाइनल के लिए ही बचाकर रखी थी। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में 176 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

T20 World Cup Final
विराट कोहली मैच के दौरान

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भरोसेमंद साबित हुए। जसप्रीत बुमराह के 2 विकेट चटकाए। बुमराह ने अपने पहले ओवर में साउथ अफ्रीका के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स को आउट करने के बाद 18वें ओवर में मार्को जेनसन का बड़ा विकेट चटकाया। बुमराह ने दोनों बल्लेबाजों को अपनी तूफानी गेंद पर क्लीन बोल्ड का चारों खाने चित कर दिया। बुमराह ने 4 ओवर में महज 18 रन दिए। बुमराह प्लेयर ऑफ़ दे मैच का अवार्ड मिला|

T20 World Cup Final
बुमराह विकेट लेने के बाद

अर्शदीप सिंह

टी-20 के किंग अर्शदीप सिंह सबसे बड़े मैच में टीम इंडिया की उम्मीदों पर खरा उतरे। अर्शदीप काफी किफायती साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। अर्शदीप ने 13वें ओवर में क्विंटन डी कॉक का विकेट चटकाकर मैच का रुख बदला। इसके बाद इससे पहले उन्होंने कप्तान एडेन मार्करम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अर्शदीप की सधी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की टीम बैकफुट पर नजर आई।

T20 World Cup Final
अर्शदीप विकेट लेने के बाद

हार्दिक पंड्या

अगर हार्दिक पांड्या को इस मैच का सबसे बड़ा हकदार कहें तो गलत नहीं होगा। आखिरी ओवर में हार्दिक ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए डेविड मिलर का सबसे बड़ा विकेट चटकाया। उन्होंने इसके बाद कागिसो रबाडा को भी आउट किया। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में हेनरिक क्लासेन का सबसे बड़ा विकेट चटकाया। जिसे मैच का रुख ही बदल दिया। हार्दिक ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को पूरा कर दिया।

T20 World Cup Final
हार्दिक विकेट लेने के बाद

अक्षर पटेल

विराट के साथ ही दूसरे छोर पर बापू के नाम से मशहूर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अक्षर ने गगनचुंबी छक्के ठोक साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को घुटनों पर ला दिया। अक्षर ने 31 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्के ठोक 47 रन जड़े। हालांकि गेंदबाजी में वे थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स का बड़ा विकेट निकाला।

बैटिंग के दौरान अक्षर

रिकॉर्ड लगातार 8 मैच में 8 जीते

दरअसल, टी-20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम अजेय रथ पर सवार रही। टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना फाइनल पर कब्‍जा जमाया। इसके साथ ही भारतीय टीम टी-20 वर्ल्‍ड कप में कोई भी मैच हारे बिना ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। टी-20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम ने 8 मैच जीते और कनाडा के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते शुरू ही नहीं हो सका।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment