T20 World Cup Prize Money: BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने T20 World Cup जीतने वाली भारतीय टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है। भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की बड़ी प्राइज मनी देने की घोषणा की गई है।
विस्तार
भारत ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रन से जीतकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब हासिल कर लिया। ICC टूर्नामेंट में यह भारत का छठा खिताब है, जबकि टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार फाइनल जीता है। इससे पहले भारत ने 2007 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खिताब अपने नाम किया था। अब भारत की जीत पर BCCI ने बड़ा एलान किया है। बोर्ड ने भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि की घोषणा की है।

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने X पर लिखा- “मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त टैलेंट, समर्पण और खेल भावना का प्रदर्शन किया। मैं इस असाधारण उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई देता हूं।”
T20 World Cup Prize Money-BCCI ऐलान 125 करोड़
BCCI के सचिव जय शाह ने रविवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के लिए 125 करोड़ की इनामी राशि की घोषणा की। इसकी जानकारी शाह ने ट्वीट कर दी। बता दें कि, यह राशि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ में बांटी जाएगी।
ICC विजेता टीम को देगी Prize Money?
ICC ने बताया कि विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन यूएस डॉलर) मिलेंगे। पिछले किसी भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में विजेता टीम को इतने रुपये नहीं मिले थे। इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। इस वजह से इसे अब तक का सबसे बड़ा टी-20 विश्व कप कहा जा रहा है। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ेगा। सेमीफाइनल खेलकर बाहर होने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपये (787,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे।
Super 8 से बाहर हुई टीमो पर भी पैसो की बारिश
Super 8 राउंड को पार करने में नाकाम रहने वाली टीमों को 3.17 करोड़ रुपये (382,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे। वहीं, नौ से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रुपये (247,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे। 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली हर एक टीम को 1.87 करोड़ रुपये (225,000 यूएस डॉलर) मिलेंगे। इसके अलावा हर एक टीम को टूर्नामेंट में एक मैच जीतने पर अतिरिक्त 25.89 लाख रुपये (31,154 यूएस डॉलर) दिए जाएंगे। इसमें सेमीफाइनल और फाइनल के मैच शामिल नहीं हैं। यह नियम सुपर-8 राउंड तक लागू है|

Round | Prize Money |
Winner | 20.36 cr (2.45 mUSD) |
Runner-up | 10.64 cr (1.28 mUSD) |
Semifinal runner-up | 6.54 cr (787,500 USD) |
Super 8 | 3.17 cr (382,500 USD) |
9 to 12th Position | 2.05 cr (247,500 USD) |
13 to 20th Position | 1.87 cr (225,500 USD) |
इसे भी पढ़ें: