USA Vs IRELAND : T20 world cup 2024, टी20 विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान, Super 8 में पहुंचा USA

By Bhagirath Das

Updated on:

USA Vs IRELAND

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

USA Vs IRELAND का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे कारण पाकिस्तान super 8 से बाहर हो चुका है|

T20 world cup 2024 से पाकिस्तान बाहर हो चुका है, वही USA की टीम ने इस T20 world cup में इतिहास रच दिया है| USA की टीम ने super 8 में जगहा बनाने में कामयाबी हासिल की है| अगले दौर में जाने के लिए USA को एक पॉइंट कि आवश्यकता थी, लेकिन आयरलैंड के साथ होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे दोनों टीमो को एक – एक पॉइंट मिला और USA सीधे super 8 में अपनी जगहा पक्की कर ली, साथ ही 2026 में आने वाले वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई कर गयी है|

USA Vs IRELAND : T20 world cup 2024

USA Vs IRELAND

पाकिस्तान टीम के लिए यह t20 वर्ल्ड कप काफी निराशाजनक रहा है, पहले ही मैच में USA के साथ सुपर ओवर में मिली हार के साथ USA ने पाकिस्तान को चौका दिया, जो इस वर्ल्ड कप में अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर किया था| दुसरे मैच में भारत के खिलाफ मिली हार के कारण पाकिस्तान के लिए super 8 में पहुँचने का समीकरण काफी कठिन था, जिसके लिए पाकिस्तान को दुसरे टीमो के हार जीत पर निर्भर रहना पड़ा|

USA Vs IRELAND : पाकिस्तान टीम के लिए super 8 में पहुँचने का एक ही रास्ता था, मैच रद्द न हुआ होता और आयरलैंड USA को हरा देती और पाकिस्तान टीम को आने वाले मैचो में जीत दर्ज करने होती| लेकिन इस मैच में बारिश होके पाकिस्तान के क्वालीफाई से बाहर हो चुकी है| यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही निराशाजनक का समय होगा|

यह मैच फ्लोरिडा, Lauderhill ग्राउंड में खेला जाना था, जहाँ पिछले 2 दिनों से भरी बारिश हो रही थी| मेच के होने की संभवाना पहले से ही बहुत कम थी| हलाकि इस ग्राउंड में पानी को निकलने कि उचित उपाय है, ग्राउंड के चारो तरफ पानी को निकालने के लिए अच्छी सुविधा उपलब्द थी लेकिन बारिश लगातार होने के कारण यह मैच बिना टॉस के ही रद्द हो गया|

USA Vs IRELAND

अंक तालिका को अगर देखा जाय तो इस मैच से पहले आयरलैंड के पास 4 अंक और पाकिस्तान के पास 2 अंक थे, और इन दोनों टीमो को अब एक – एक मैच खेलना था| अगर USA Vs IRELAND के बीच यह मैच खेला जाता और आयरलैंड इस मैच में USA को हरा देती और पाकिस्तान आने वाले मैचो में विन करती तो समीकरण कुछ और होता|

लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और USA को एक अंक मिल गया जिससे वह super 8 में क्वालीफाई कर गयी, और पाकिस्तान इस अंक तालिका में बस 2 अंक के साथ रही और इस t20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है

Points Table :

1IND330+1.1376
2USA421+0.1275
3PAK312+0.1912
4CAN312-0.4932
5IRE 302-1.7121

इसे भी देखे :

Bhagirath Das

Leave a Comment