T20 World Cup: बारबाडोस में नहीं लग रहा Virat Kohli का मन, पत्नी अनुष्का के साथ साझा की तस्वीर, लिखी दिल की बात

By Bhagirath Das

Published on:

Virat Kohli

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Virat Kohli: वर्ल्ड कप फाइनल जितने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज कोहली ने अपने Instagram पर अपने दिल की बात शेयर किया| उन्हें अपनी पत्नी अनुष्का के बिना बारबाडोस में मैन नहीं लग रहा|

विस्तार

टी-20 विश्व कप में जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के लिए प्यार भरा संदेश लिखा। उन्होंने फिल्म अभिनेत्री को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए अपने दिल का हाल बताया। बता दें, भारत को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जितने के बाद कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। भारतीय टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रनों से जीत हासिल की और 17 सालों बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

Virat Kohli
कोहली अपने फैमिली से कॉल पर बात

Virat Kohli ने Instagram द्वारा बताया

कोहली ने लिखा, “तुम्हारे बिना इनमें से कुछ भी दूर-दूर तक संभव नहीं होता…माय लव! तुम मुझे विनम्र और जमीन से जुड़ी रखती हो। तुम हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहती हो कि यह कैसा होना चाहिए। मैं तुम्हारा आभारी हूं। यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी भी है. तुम्हारा धन्यवाद और तुम जैसी हो वैसा होने के लिए मेरा प्यार।”

अनुष्का ने भी Instagram में दिया जवाब

भारतीय टीम की जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने भी पति की तस्वीर साझा कर उन्हें ‘अपना घर’ बताया था। उन्होंने लिखा ” मैं इस आदमी से प्यार करती हूं। मैं तुमको अपना घर बुलाती हूं और इसके लिए तुम्हारी बहुत आभारी हूं- अब जाओ और मेरे लिए एक ग्लास पानी पीओ फिर इस जीत का जश्न मनाओ।”

जीत के बाद टीम इंडिया को दी बधाई

इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी थी। अनुष्का ने टीम इंडिया की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोते हुए देखने के बाद उन्हें गले लगाने के लिए कोई था? हां माय डियर, उन्हें 1.5 बिलियन लोगों ने गले लगाया था। क्या शानदार जीत है और क्या शानदार उपलब्धि है। चैंपियंस, बधाई हो।”

विराट कोहली की 76 रनों की शानदार पारी

Virat Kohli
टी-20 क्रिकेट में अंतिम बल्लेबाजी करते कोहली

फाइनल में विराट कोहली एक बार फिर बड़े मैच के सौदागर साबित हुए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली डटकर खड़े रहे। कोहली ने 19वें ओवर तक बल्लेबाजी की और 59 गेंदों में 6 चौके-2 छक्के ठोक 76 रन बनाकर लौटे। मानो कोहली ने अपनी ये विराट पारी फाइनल के लिए ही बचाकर रखी थी। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में 176 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

11 साल बाद ICC ट्राफी जीती भारत

Virat Kohli
भारतीय टीम वर्ल्ड कप त्रोफु के साथ

बारबाडोस के मैदान में शनिवार को खेले गए टी-20 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने ICC ट्रॉफी जीतने के 11 साल के सुखा को भी खत्म कर दिया। आखिरी बार भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। हालांकि, इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारत के इस जीत के साथ सभी खिलाड़ियों के आंखों में खुशी के आंसू थे।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment