Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने के बाद ये घोषणा की। अपने आख़िरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 76 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को जिताया टी-20 विश्व कप|
Virat Kohli Retirement टी-20 इंटरनेशनल
टी-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को सात रनों से हराकर भारतीय टीम ने 2007 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप ख़िताब जीत लिया है। भारत की इस ख़िताबी जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 59 गेंद में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस पारी को खेलने के बाद उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी है।

भारत के लिए अपने आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में खेल रहे कोहली इस विश्व कप में बतौर ओपनर उतरे थे। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में आठ पारियों में मात्र 18.87 की औसत और 112.68 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं, लेकिन इसमें से 76 रनों की पारी उनकी इस फ़ाइनल में आई है।
ये मेरा आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच
विराट कोहली को इस मैच में 76 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने मैच के बाद कहा- ये मेरा आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच और आखिरी टी-20 विश्व कप था। अब वक्त है कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।
विराट ने कहा “भगवान महान है”
कोहली ने कहा- ”यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था। यह वही है जो हम एक दिन हासिल करना चाहते थे। हम हमेशा से ही यही हासिल करना चाहते थे। कोहली ने आगे कहा- एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है। भगवान महान है। मैंने टीम के लिए उस दिन ये काम पूरा किया, जिस दिन इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। मैं वर्ल्ड कप उठाना चाहता था। यह अब तक एक रहस्य था। अब अगली पीढ़ी को कमान संभालने का समय आ गया है, कुछ अद्भुत खिलाड़ी टीम को आगे ले जाएंगे और झंडा ऊंचा लहराते रहेंगे।”
शब्दों में बयां नहीं कर सकता…
रोहित भी टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह ही इसका हकदार है। कोहली ने कहा- खेल के बाद मैंने जो भावनाएं महसूस कीं, उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मुझे ही पता था कि मैं किस तरह की मानसिकता में था। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था, लेकिन जब भगवान को आपको कुछ देना होता है तो वह ऐसे तरीके से देता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। मैं आभारी हूं और अपना सिर झुकाता हूं।
विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल रिकार्ड्स
कोहली ने 125 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेली गई उनकी पारी को हमेशा एक बेहतरीन टी20 पारियों में से एक के तौर पर याद रखा जाएगा। वहीं टी20 विश्व कप में प्रदर्शन की बात की जाए तो कोहली ने 35 मैचों में 58.72 की औसत से 1291 रन बनाए हैं, जिसमें 89 रन नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
इसे भी पढ़ें: