Wanindu Hasaranga: श्रीलंका और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज 26 जुलाई से खेलनी है| इस बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है।
विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज 26 जुलाई से खेलनी है| लेकिन इस सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है| बतौर कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है।इस खबर की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर दिया।

वहीं, हसरंगा ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बताया कि यह श्रीलंका क्रिकेट के भविष्य के लिए कामगार साबित होगा| वानिंदु हसरंगा श्रीलंका टीम की कप्तानी जिम्मेदारीको छोड़ने का इरादा किया है| और वह श्रीलंका टीम में एक खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ बने रहने का फैसला किया।
वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ने के बाद दिया बयान
हसरंगा ने कहा की,”एक खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका हमेशा मेरी कामयाबी की जीत की सराहना करेगा, और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम के लिए खेलूँगा और अपनी टीम को ऊँची बुलिंदी तक लेके जाने के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा|” साथ ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके फैसले का पूरा समर्थन किया।
श्रीलंका बोर्ड ने कहा, “श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड उनके त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए यह बताना चाहता है कि हसरंगा आने वाले मैचों में टीम के साथ है और आगे एक खिलाडी के तौर पर अपनी यात्रा को बनाये रखेंगें|
26 जुलाई से शुरू होगी भारत-श्रीलंका सीरीज
फिलहाल अभी भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की ODI सीरीज खेलना है। यह मैच भारत के नये कोच गौतम गंभीर के लिए बतौर कोच पहला दौरा होगा|
तीन मैचों की टी-20 सीरीज श्रीलंका-भारत के बीच खेला जायेगा| 26 जुलाई को पहला मैच खेला जाना है, दूसरा 27 और तीसरा मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।इसके बाद तीन मैचों ODI सीरीज का आयोजन 1 अगस्त से होगा, जिसका दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमश: 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेला जाएगा।
बतौर कप्तान वानिंदु हसरंगा का रिकॉर्ड
हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंका टीम ने 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले है| जिसमें उन्होंने 6 मुकाबले में जीत हाशिल किया है, वही 4 मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा है|
Here is the data in table form:
कप्तान | टीम | मैच खेले | मैच जीते | मैच हारे |
---|---|---|---|---|
हसरंगा | श्रीलंका | 10 | 6 | 4 |
यह भी पढ़ें: