Women’s T20 World Cup: बांग्लादेश में इस साल अक्टूबर से महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है लेकिन इसका आयोजन मुमकिन नहीं लग रहा है, जिसका कारण बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार से इस्तीफा देना है|
विस्तार
अक्टूबर 2024 के महीने से बांग्लादेश में आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप-2024 का आयोजन होना है| लेकिन इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं| इसका कारण बांग्लादेश के मौजूदा राजनीतिक हालत हैं| बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर भाग गई हैं| और इसके बाद देश की कमान सेना हाथों में चला गया है|

और सेना द्वारा जल्द ही अंतरिम सरकार के गठन की बात कही गई है| आईसीसी की नजरें बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर है और उसने कहा है कि वह इस मामले पर काफी बारीकी से नजर बनाये हुए है| टूर्नामेंट शुरू होने में अब सिर्फ दो ही महीने का समय बचा है| ऐसे में वर्ल्ड कप को किसी और जगह शिफ्ट कराने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं|
ICC मेम्बर ने कही ये बात
बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर आईसीसी के एक सदस्य ने कहा, “आईसीसी के पास अपने सभी सदस्य देशों में एक स्वतंत्र सुरक्षा निगरानी प्रणाली है| स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने में सात सप्ताह बाकी हैं, इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी कि टूर्नामेंट को बांग्लादेश से शिफ्ट किया जाएगा या नहीं|”
खिलाड़ियों की सुरक्षा बहुत जरुरी
आईसीसी ने कहा कि वह इस मामले पर कड़ी नजरें बनाए हुए है और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर विचार विमर्श करेगी| आईसीसी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “आईसीसी, बीसीबी की सुरक्षा एजेंसी और अपने सुरक्षा सलाहकारों के साथ मिलकर मामले पर गंभीर नजर रखे हुए है| हमारी प्राथमिकता सुरक्षा और हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों की है|”
बांग्लादेश में छात्र कर रहे है विरोध
बांग्लादेश में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है| इसके तहत 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लड़ाकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था| जिसको हटाने के लिए बांग्लादेश के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इसके साथ ही देश में फैली हिंसा में पिछले सप्ताह में करीब 100 से अधिक छात्र की जान जा चुकी है|
Women’s T20 World Cup: दो सप्ताह का टूर्नामेंट
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 23 मैच होंगे| ये टूर्नामेंट 18 दिन तक खेला जायेगा| सभी मैचों का आयोजन बांग्लादेश के ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम और सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेले जाने हैं लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल लग रहा है|
यह भी पढ़ें: