Amit Mishra: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर एक पॉडकास्ट में बड़ा बयान दिया है| जिसमें उन्होंने पिछले साल हुए कोहली और गंभीर के बीच विवाद के बातों का खुलाशा किया| तो वही कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफे की| आइए देखते है अमित मिश्र ने और क्या-क्या कहा|
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने भारतीय टीम के कप्तान और विराट कोहली को लेकर कई बातों का खुलासा किया है| उन्होंने उन सब के बीच रिश्ते के बारे में भी साझा किया, अमित मिश्रा ने कोहली को लेकर कुछ गंभीर आरोपों का खुलाशा किया है, तो वही रोहित की जमकर तारीफे की है| आपको बता दे की यह एक पॉडकास्ट में सभी बाते बोली गयी है| जहाँ अमित मिश्रा, शुभांकर मिश्रा के पूछे गये सवालो के जवाब दे रहे है|

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर मिश्रा ने कही ये बातें
टी-20 वर्ल्ड कप जितने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया| जिसपर शुभांकर मिश्रा ने अमित मिश्रा के साथ हुए पॉडकास्ट में ये सवाल पुछा कि क्या वह मौजूदा क्रिकेटर के लिए बराबर का सम्मान करते है।
इसपर अमित मिश्रा ने खुलकर बोला, “मैं झूठ नहीं बोलूंगा। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब मैं उनके साथ पहले जैसा रिश्ता नहीं रख सकता। विराट के दोस्त कम क्यों हैं? उनके और रोहित के स्वभाव अलग-अलग हैं। मैं आपको रोहित के बारे में सबसे अच्छी बात बताता हूं। जब मैं उनसे पहली बार मिला था और आज जब उनसे मिला हूं, तो वह बिल्कुल पहले जैसे है। तो क्या आप उनसे ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे या किसी ऐसे व्यक्ति से जो स्थिति के अनुसार बदल जाता है?”
IPL में हुए कोहली और गंभीर के बीच विवाद में क्या बोले
IPL के दौरान हुए विराट कोहली और गौतम गंभीर के झगड़े के बारे में किसको नहीं पता है| IPL 2023 में जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मेंटर थे तब RCB के साथ खेले गए एक मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच नोकझोक हुई थी| जिसके बाद ये मामला काफी गंभीर परिस्थिति का रूप ले लिया था| तब IPL साल 2024 में जेक ये विवाद शांत हुआ, इस साल हुए IPL में गंभीर केकेआर मेंटर थे जहाँ कोहली और गंभीर दोनों बात करते नज़र आये|
शुभांकर मिश्रा के साथ हुए पॉडकास्ट में अमित मिश्रा ने बताया कि, “गौतम गंभीर की अच्छी बात ये थी कि वे खुद कोहली के पास गए थे। गंभीर ने कोहली से उनका और उनके परिवार का हालचाल जाना था। जबकि कोहली को गंभीर के पास जाकर इस विवाद को खत्म करना चाहिए था। उस समय गौतम ने बड़ा दिल दिखाया और झगड़े को खत्म करके कोहली से बातचीत की। जबकि कोहली को कहना चाहिए था गौती भाई चलो झगड़ा खत्म करते हैं।
यह भी पढ़ें:
- IND vs PAK Legends Final 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप का ख़िताब
- ENG-W vs NZ-W 5th T20 Match Preview: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मैच, Weather Report, प्लेयिंग 11