Ben Stokes: इंग्‍लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के बाद कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स अहम सीरीज से बाहर

By Bhagirath Das

Published on:

Ben Stokes

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ben Stokes: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स चोटिल के कारण बाहर हो गए हैं| उनकी जगह ओली पोप को नया कप्तान बनाया गया है|

विस्तार

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है| जहाँ श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में मेजबान टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी| इस सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है| टेस्‍ट कप्‍तान चोट के कारण बचे हुए समर सीजन से बाहर हो चुके है| द हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते वक़्त चोट लग गई थी| उन्हें मैनचेस्टर ऑरिजनल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी| इस कारण वह श्रीलंका के खिलाफ अहम सीरीज को मिस कर देंगे|

Ben Stokes
Ben Stokes: दे हंड्रेड मैच में चोटिल

ओली पोप संभालेंगे इंग्लिश कमान

बेन स्टोक्स के चोटिल के साथ ही इंग्लैंड ने टीम में बड़ा बदलाव करते हुए ओली पोप को टीम की कमान दी गई है| ओली पोप टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले 82वें खिलाड़ी होंगे| ओली पोप इंग्लैंड के उप-कप्तान हैं और अब वे बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं| पोप ने इससे पहले सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच में ही कप्तानी की है| उन्होंने सितंबर 2021 में ग्लैमरगन के खिलाफ सरे टीम की कप्तानी की थी|

ENG Vs SL: लंदन में होंगे दो टेस्‍ट

सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 21 से 25 अगस्‍त के बीच अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्‍ट 29 अगस्‍त से 2 सितंबर के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा| सीरीज का आखिरी टेस्‍ट 6 सितंबर से 10 सितंबर के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा|

ENG Vs SL: टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

  • 1st टेस्‍ट, 21 से 25 अगस्‍त अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • 2nd टेस्‍ट, 29 अगस्‍त से 2 सितंबर- लॉर्ड्स, लंदन
  • 3rd टेस्‍ट, 6 से 10 सितंबर- केनिंग्टन ओवल, लंदन
Ben Stokes
इग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम

Ben Stokes के टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड

श्रेणीविवरण
कुल मैच खेले105
पारियां खेलीं190
बैटिंग औसत35.75
स्ट्राइक रेट59.52
कुल रन बनाए6508
अर्धशतक34
शतक13
सर्वाधिक स्कोर258
गेंदबाजी पारियां152
कुल विकेट लिए203

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment