IND vs PAK Legends Final 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप का ख़िताब

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs PAK Legends Final

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs PAK Legends Final: भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड का ख़िताब अपने नाम किया| अंबाती रायडू ने ठोका शानदार पचासा और 5 विकेट रहते ही जीत हाशिल किया|

विस्तार

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार यानि 13 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया| जहाँ इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का ख़िताब अपने नाम किया| और इतिहास में हुई पाकिस्तान के हारते आई कारवां को बरकार रखा| पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने में कामयाब हुई|

IND vs PAK Legends Final
इंडिया चैंपियंस के खिलाडी

पाकिस्तान के बल्लेबाजी काफी निराशजनक थी| टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा रन बनाये| उन्होंने 36 गेंदों में सिर्फ 3 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली| उनके अलावा ओपनर कामरान अकमल 19 गेंद में 24 और मकसूद ने 12 गेंद में 21 रन का योगदान दिया| अंत में सोहिल तनवीर ने छोटी सी इम्पैक्ट वाली पारी 9 गेंदों में 19 रनों की खेली| इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस ने एक ओवर शेष रहते ही टारगेट को हाशिल कर लिया|

इंडिया चैंपियंस की पारी

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। दोनों ओपनर उथप्पा और अंबाती के बीच पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी हुई। सुरेश रैना ने फिर एक बार टीम को निराश किया, उन्होंने सिर्फ 4 बनाये| आमिर यामिन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर गेम को थोडा पाकिस्तान के साइड किया था लेकिन फिर अंबाती रायडू ने बहुत सधी बल्लेबाजी की और गुरकीरत सिंह के साथ साझेदारी बनाई| और अंबाती रायुडू शानदार अर्धशतकीय पारी खेली|

रायुडू ने 30 गेंद में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बनाए। वही गुरकीरत सिंह ने 33 गेंद में 34 रनों की इम्पैक्ट वाली पारी खेली। इसके बाद युसूफ पठान ने 16 गेंद में 30 रन की तुफानी पारी खेली, जिसमे उन्होंने एक चोका और 3 छक्के जड़े| कप्तान युवराज सिंह ने गिरते पड़ते 22 गेंद में 15 रन बनाए। इरफान पठान 5 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी में पाकिस्तान चैंपियंस की ओर से आमिर ने दो विकेट, अजमल, रियाज और शोएब को 1-1 विकेट मिला।

अंबाती रायुडू ने ठोका शानदार फिफ्टी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड के फाइनल मुकाबले में अंबाती रायडू ने शानदार अर्धशतक जड़ा| भारत की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय ओपनर अंबाती रायडू ने तूफानी पारी खेली जहाँ उन्होंने शानदार फिफ्टी ठोका। अंबाती रायडू ने 30 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के मरे जिसमे उसका स्ट्राइक रेट 166.67 के साथ 50 रन मारे। हालांकि उनके साथी ओपनर रॉबिन उथप्पा कुछ खास नहीं कर सके। वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये|

IND vs PAK Legends Final
अम्बाती रायडू अर्धशतक के बाद

सुरेश रैना फिर एक बार फ्लॉप हुए उन्होंने सिर्फ 4 रनों का योगदान दिया| इस तरह इंडिया चैंपियंस को दो बड़े झटके 3 ओवर के अंदर 38 रन पर ही लग थे, लेकिन इसके बाद गुरकीरत सिंह मान और रायडू के बीच सधी बल्लेबाजी हुई, दोनों ने पारी को संभाला और एक बड़ी साझेदारी की| गुरकीरत सिंह मान ने 33 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का जमाकर 34 रन ठोके|इसके बाद सईद अजमल ने अंबाती रायडू को सर्जील खान के हाथो केच आउट करवाया|

अनुरीत सिंह ने झटके 3 विकेट

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया| जहाँ उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, भारत की तरफ से अनुरीत सिंह ने पाकिस्तान चैंपियंस के बल्लेबाजो की धज्जियाँ उड़ा दी| उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाये। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज शरजील खान को 12 रन पर आउट किया। उसके बाद उन्होंने आमेर यामीन और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मालिक को चलता किया|

युसूफ पठान ने दिलाई जीत

IND vs PAK Legends Final
युसूफ पठान मैच जितने के बाद

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड के फाइनल मुकाबले में युसूफ पठान ने शानदार पारी खेलकर इंडिया चैंपियंस को जीत दिलाने में कामयाब रहा| यूसुफ पठान और युवराज सिंह के बीच 42 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसमें युसूफ पठान ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली| जहाँ उसने एक चौका और तीन चक्का जमाया|

दुसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था

दूसरा सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड के बीच खेला गया था|

जिसमें इस्डिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा 86 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है|आज वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड 2024 का फाइनल मैच इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच खेला जायेगा| इंडिया चैंपियन के कप्तान समेत तीन बल्लेबाजो ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment