IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दुसरे वनडे मैच के दौरान बारिश का बहुत बड़ा रोल होने वाला है, 4 अगस्त को कोलोंबो में 80% बारिश की संभावना है| चलिए ऐसे में कैसा होगा कोलोंबो की पिच और मौसम हाल देखते है|
विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेला जा रहा है| इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया था, जो कि बहुत ही रोमांचक तरीके से टाई हुआ था| इस मैच का आयोजन कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में किया गया था| दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई पर खत्म हुआ था| ऐसे में सीरीज के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें मैच को जीतकर बढ़त हासिल करना चाहेगी|

वही सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन स्कोरबोर्ड में खड़ा किया था| वहीं भारतीय टीम भी 230 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई| और मुकाबला टाई पर खत्म हुई| ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे मुकाबले में पिच धीमी होने की काफी उम्मीद है| तो आइए जानते हैं कि दूसरे मुकाबले में कोलोंबो की पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा|
IND vs SL: दुसरे वनडे की पिच रिपोर्ट
बात करें कोलोंबो की पिच कि तो यह पिच आमतौर पर धीमी रहती है, जैसाकि हमने पहले मुकाबले में देखने को मिला था| शुरुआत के कुछ ओवरों में जब गेंद नई होती है, तब तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती दिखाई देगी| इसके साथ ही, ओवरकास्ट कंडीशन में दूसरी पारी में नई गेंद सीम भी करेगी, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है| दूसरी पारी में यह पिच बहुत धीमी हो जाती है, जिस वजह से स्पिनर्स गेम में आते है, और बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल हो जाता है| ऐसे में बल्लेबाजों को स्पिनरों से बचकर रहने की जरूरत है|

IND vs SL: कैसा होगा कोलंबो का मौसम
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जाने वाले दुसरे मुकाबले के मौसम पर एक नजर डालें तो, एक्यूवेदर के अनुसार, 4 अगस्त को दोपहर में बारिश की 73 फीसदी संभावना है और शाम को 70 फीसदी तक संभावना है| पहले मैच में बारिश के कारण किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आई थी, हालांकि पूरे मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी की गई थी| फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में भी ऐसा ही होगा और बारिश मैच में रुकावट नहीं डाले|
IND vs SL: दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हर्षित राणा|
श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेललागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, कामिंडु मेंडिस, निशान मदुष्का , ईशान मलिंगा|
यह भी पढ़ें: