India Vs Sri Lanka 2nd ODI Preview: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा मुकबला 4 अगस्त को आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा| आइए इस मैच से जुड़ी सभी पॉइंट्स को देखते है|
India Vs Sri Lanka: मैच प्रीव्यू
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की पहली मैच टाई के साथ ख़तम हुई| जिसकी किसी भी क्रिकेट फेंस को उम्मीद नहीं थी| दोनों टीमों के बीच 2 अगस्त को मैच खेला गया था जो टाई रहा| ऐसे में इस वनडे सीरीज जीतने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले है| जो टीम ये दोनों मुकाबले जिंतने में सफल होगी वह सीरीज जीतेगी|

अगर दोनों टीमें एक-एक मुकाबले जीतती हैं तो सीरीज बराबरी पर खत्म हो जाएगी| जो भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ऐसा कुछ भी नहीं चाहेगे| ये उनका भारत की ओर से पहली वनडे सीरीज है| गंभीर नहीं चाहेंगे कि टीम इंडिया ये सीरीज हारे और इसलिए वह दूसरे वनडे में पूरी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे| रोहित शर्मा भी नहीं चाहेंगे कि वह ये सीरीज हारें और इसलिए वह बल्ले के साथ-साथ कप्तानी से भी श्रीलंका को हराना चाहेगे| रोहित ने पहले वनडे में तुफानी अर्धशतक लगाया था|
India Vs Sri Lanka: कोलंबो पिच रिपोर्ट
कोलोंबो की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी सतह मानी जाती है, जिसमें अच्छी गति और उछाल है| यह पिच आमतौर पर धीमी रहती है| शुरुआत के कुछ ओवरों में जब गेंद नई होती है, तब तेज गेंदबाजों को मदद मिलती दिखाई देगी| इसके साथ ही, ओवरकास्ट कंडीशन में दूसरी पारी में नई गेंद सीम भी करेगी, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है| दूसरी पारी में यह पिच बहुत धीमी हो जाती है, जिससे बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल हो जाता है|
स्पिन गेंदबाजों का इस मैदान पर हमेशा से बोलबाला रहा है, स्पिनरों को बीच के ओवरों में काफी मदद मिलती है| दोनों टीमे पॉवरप्ले कापूरा फायदा उठाना चाहेगी क्योंकि बाद में गेंद रुककर और धीमी गति से बल्ले पर आती है| टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, और सामने वाली टीम को एक छोटे स्कोर पर रोकना चाहेगी|

India Vs Sri Lanka: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका ने एक दूसरे के खिलाफ़ 169 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं| जिसमें टीम इंडिया का पलरा भारी है, इंडिया ने 99 मैच जीते है तो वही मेजबान श्रीलंका ने 57 मैच जीते है| और 12 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है|
मैचों की कुल संख्या | भारत द्वारा जीते गए मैच | श्रीलंका द्वारा जीते गए मैच | बिना परिणाम वाले मैच |
---|---|---|---|
169 | 99 | 57 | 12 |
India Vs Sri Lanka: कैसा रहेगा कोलोंबो का मौसम
AccuWeather रिपोर्ट के मुताबिक, 4 अगस्त को दोपहर में बारिश की 73% और शाम को 70% संभावना है| पूरे मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी के बावजूद पहला वनडे मैच पूरा खेला गया| एक बार फैंस को उम्मीद रहेगी कि इस मैच में भी ऐसा ही कुछ होगा|
India Vs Sri Lanka: संभावित प्लेयिंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज|
श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज|
यह भी पढ़ें: