James Anderson ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, खेल रहे है अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच

By Bhagirath Das

Published on:

James Anderson

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे हैं। बात करें उनके करियर की तो, उन्होंने 188 टेस्ट मैचों में 703 विकेट चटकाये है। और ODI क्रिकेट में जेम्स ने 269 विकेट चटकाएं हैं।

विस्तार

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीजके खिलाफ खेल रहे हैं। अभी एंडरसन अपना 188वां टेस्ट खेल रहे है| इस टेस्ट मैच के बाद एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। आपको बता दे कि एंडरसन ने अपना पहला डेब्यू मैच 2003 में खेला था|

James Anderson
जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच फोटो: ICC

इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जीत के साथ विदाई दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज 114 रन से हरा दिया। विदाई टेस्ट मैच में एंडरसन ने कुल चार विकेट झटके। पहली पारी में उन्हें एक विकेट मिला जबकि दूसरी पारी में दिग्गज ने तीन विकेट चटकाए।

जेम्स एंडरसन बने चौथे गेंदबाज

अपने करियर के आखिरी टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। एंडरसन चालीस हजार बॉल फेंकने वाले चौथे गेंदबाज बने।

खिलाड़ीदेशबॉल
मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका44039
अनिल कुंबलेभारत40850
शेन वॉर्नऑस्ट्रेलिया40705
जेम्स एंडरसनइंग्लैंड40001*
स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड33698
नाथन लियोनऑस्ट्रेलिया32761
कर्टनी वॉल्शवेस्टइंडीज30019
ग्लेन मैक्ग्राऑस्ट्रेलिया29248
डेनियल विटोरीन्यूजीलैंड28814
हरभजन सिंहभारत28580
कपिल देवभारत27740
लांस गिब्सवेस्टइंडीज27115
आर अश्विनभारत26166
रंगना हेराथश्रीलंका25993
शॉन पोलकसाउथ अफ्रीका24353
चमिंडा वासश्रीलंका23438
वसीम अकरमपाकिस्तान22627
James Anderson
जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच फोटो: ICC

700+ विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज

700+ विकेट लेने वाले की सूचि में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न दुसरे नंबर पर श्री लंका के मुथैया मुरलीधरन और अब तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बन गए|

स्थानखिलाड़ीविकेट्सजानकारी
1शेन वॉर्न708शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट्स का जादुई आंकड़ा पार करने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में अपार सफलता हासिल की। 1993 में उन्होंने माइक गैटिंग को आउट कर “सेंचुरी की गेंद” फेंकी। वॉर्न ने 145 मैचों में 708 विकेट्स लिए और 37 बार पांच विकेट्स हॉल हासिल किए। वे 4 मार्च, 2022 को 52 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी हो गए।
2मुथैया मुरलीधरन800मुथैया मुरलीधरन के पास कुछ अविश्वसनीय आंकड़े हैं जिन्हें तोड़ना असंभव है। उन्होंने सभी फॉर्मेट्स में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट्स लिए हैं और 1100+ विकेट्स लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने 1992 से 2010 के दौरान 133 मैचों में 800 विकेट्स लिए, जिसमें 9/51 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुरलीधरन ने 67 बार पांच विकेट्स और 22 बार दस विकेट्स हॉल हासिल किए हैं।
3जेम्स एंडरसन7049 मार्च, 2024 को, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 या उससे अधिक विकेट्स लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने। उन्होंने 187 मैचों में 700 विकेट्स पूरे किए, जो इस आंकड़े को हासिल करने वाले तीनों में सबसे धीमे हैं। एंडरसन ने 2003 में डेब्यू किया था और अब तक 187* टेस्ट खेले हैं और 700* विकेट्स लिए हैं, जिसमें 32 पांच विकेट्स हॉल शामिल हैं। उनका औसत 26.51 है।

जेम्स एंडरसन ने महान सचिन के बारे क्या बोला

एंडरसन से पूछा गया कि गेंदबाजी के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन रहा तो उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, “मुझे कहना ही होगा कि सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मुझे याद नहीं है कि सचिन तेंदुलकर के खिलाफ मेरे पास कोई विशेष योजना होती थी।”

एंडरसन ने आगे कहा कि, “एक बार जब वह मैदान पर आते तो मैं बस यही सोचता था कि मैं यहां उन्हें खराब गेंद नहीं फेंक सकता। वह इस तरह के खिलाड़ी थे। वह भारत के अहम खिलाड़ी थे। अगर आप भारत में उन्हें आउट कर देते तो मैदान का पूरा माहौल बदल जाता। उनका विकेट इतना बड़ा हुआ करता था।”

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment