मौजूदा टूर्नामेंट में यह दूसरा मौका है जब कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। अमेरिका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सौरभ नेत्रवलकर ने उन्हें शून्य पर आउट किया था। टी20 विश्व कप 2024 में कोहली ने अब तक सिर्फ 66 रन बनाए हैं।टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली खाता तक नहीं खोल सके| विराट ने जॉश हेजलवुड की गेंद पर अपना विकेट गंवाया. इसके साथ ही करियर में पहली बार उन्होंने ऐसा दिन देखा जिसकी उम्मीद शायद उनके फैंस को कभी नहीं रही होगी|
Virat Kohli बनाया ये ख़राब रिकॉर्ड
विराट कोहली पांच गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। अपना पहला ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड ने चौथी गेंद शॉर्ट फेंकी। इस गेंद पर कोहली ने पुल किया। लेकिन उनके बल्ले पर सही से आई नहीं। गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया। गेंद हवा में गई। मिड ऑन पर खड़े टिम डेविड ने पीछे भागते हुए शानदार कैच लपका और कोहली को पवेलियन की रास्ता दिखाया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी| उम्मीद ये थी कि ये बल्लेबाज फॉर्म में वापसी करेगा और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं हुआ| विराट कोहली तो खाता तक नहीं खोल सके| विराट ने 5 गेंद खेली और उनका स्कोर रहा ‘0’ विराट कोहली ने दूसरे ओवर में जॉश हेजलवुड की गेंद पर अपना विकेट गंवाया| हेजलवुड की गेंद को पुल करने की कोशिश में विराट ने टिम डेविड को कैच दे दिया. इसके साथ ही विराट ने अपने करियर में पहली बार इतना खराब दिन देखा|
आठ पारियों में तीसरी बार शून्य पर आउट हुए कोहली
सभी फेंस को विराट कोहली से इस मैच में बहुत उम्मीद थी, लेकिन विराट ने इस बार भी अपने फेन को बहुत निराश किया| मौजूदा टूर्नामेंट में यह दूसरा मौका है जब कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। अमेरिका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सौरभ नेत्रवलकर ने उन्हें शून्य पर आउट किया था। टी20 विश्व कप 2024 में कोहली ने अब तक सिर्फ 66 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने 37 रन बनाए थे। इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली तीसरी बार आठ पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं। 2024 से पहले इस प्रारूप में 107 पारियों में, वह केवल चार बार बिना रन बनाए आउट हुए थे।
रास नहीं आ रहा ओपनिंग
विराट कोहली इस टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग कर रहे हैं। लेकिन बतौर ओपनर वह बुरी तरह से फेल हुए हैं। सिर्फ एक ही मैच में अच्छी पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में कोहली ने 37 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ वह 24 रन बनाकर आउट हो गए थे और एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके थे। नहीं तो कोहली जब से ओपनिंग कर रहे हैं उनका बल्ला फेल ही हो रहा है।
इसे भी देखें