ZAHEER KHAN: गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच बन चुके हैं, और अब अटकलेआ रही है कि उनकी कोचिंग टीम में कुछ नए नाम जुड़ने वाले हैं| रिपोर्ट्स की मानें तो जहीर खान टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के तौर पर जुड़ सकते हैं, दो और नाम इस रेस में शामिल हैं|
विस्तार
गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच चुन लिया गया है| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया ‘X’ के जरिए इसकी जानकारी दी थी| अब गंभीर के कंधों पर भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौपी गई है| भारतीय टीम बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच की तलाश में है, ऐसे में BCCI बॉलिंग कोच के लिए जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी को चुन सकती है|

ऐसे में साल 2011 में इंडियन टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले दिग्गज बायें हाथ के तेज गेंदबाज़ जहीर खान टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बन सकते हैं।
जहीर खान बनेंगे टीम इंडिया के बॉलिंग कोच?
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जहीर खान टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बनने की रेस में हैं, सिर्फ जहीर खान ही नहीं पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी भी टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बनने के दावेदार हैं| वैसे इस पद के लिए एक और दावेदार है और वो हैं पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार| बाकि अभी सही रिपोर्ट आना बाकि है|
जहीर खान का क्रिकेट करियर
जहीर खान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शानदार रहा है| उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई अहम मौकों पर घातक गेंदबाजी की है| जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान 311 विकेट झटके हैं| जहीर खान के एक टेस्ट पारी के दौरान 87 रन देकर 7 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है| जहीर खान भारत के लिए 200 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 282 विकेट चटकायें हैं, और 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं|
यह भी पढ़ें: