Dinesh Karthik बनेंगे RCB के नये बैटिंग कोच और मेंटर

By Bhagirath Das

Published on:

Dinesh Karthik

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dinesh Karthik: पिछले साल IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय विकेट कीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब RCB के बल्लेबाजी कोच और मेंटर के रूप में शामिल हो गए हैं। उन्होंने RCB के लिए 937 रन बनाए हैं और 45 केच किए हैं।

विस्तार

पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने RCB की टीम में दोबारा वापसी कर ली हैं। दिनेश कार्तिक IPL 2025 में एक नई भूमिका में नजर आएंगे जिसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने पोस्ट शेयर कर दी। दिनेश कार्तिक को RCB ने टीम का बैटिंग कोच और मेंटर के रूप में नियुक्त किया है। दिनेश कार्तिक ने पिछले सीजन में IPL से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब कार्तिक नई भूमिका में नजर आएंगे। कार्तिक RCB के साथ-साथ IPL में और भी टीमों के लिए खेल चुके हैं।

Dinesh Karthik
IPL के अंतिम मैच के दौरान

Dinesh Karthik बने RCB के नये बैटिंग कोच और मेंटर

दरशल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक अब नए अवतार में दिखाई देंगे। RCB ने उन्हें अपना बल्लेबाज़ी कोच और मेंटॉर नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने यह बात ‘X’ पर शेयर करके बताया| दिनेश कार्तिक RCB Men’s टीम के बैटिंग कोच और मेंटर होंगे। आप किसी को क्रिकेट से बाहर कर सकते हैं, लेकिन उसके अंदर से क्रिकेट को बाहर नहीं कर सकती है।

IPL 2024 में कार्तिक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा

कार्तिक ने 2024 सीजन में 187.35 की स्ट्राइक रेट से 13 पारियों में 326 रन के साथ अपना ipl करियर समाप्त किया। कुल मिलाकर, उन्होंने RCB के लिए 60 मैच खेले| जिसमें 24.65 की औसत और 162.95 की स्ट्राइक रेट से 937 रन बनाए। उनका रन IPL में RCB के लिए विराट कोहली के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

कार्तिक ने अपने RCB करियर के दौरान 36 कैच भी लिए और 9 स्टंपिंग की। कार्तिक हाल ही में जनवरी में भारत दौरे के दौरान इंग्लैंड लायंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए। उन्होंने दौरे के पहले नौ दिनों के लिए कोचिंग सेट-अप के हिस्से के रूप में टीम की तैयारियों में मदद की। RCB में, कार्तिक मुख्य कोच एंडी फ्लावर, गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ और क्रिकेट के निदेशक मो बोबट के साथ काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment