Carlos Alcaraz ने Wimbledon 2024 के फाइनल में किया प्रवेश , डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच से होगा मुकाबला

By Bhagirath Das

Published on:

Carlos Alcaraz

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Carlos Alcaraz: विंबलनड 2024 के डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के मुकाबले में रूस के डेनिअल मेदवेदेव को चार सेट खेले गये मुकाबले में हरा दिया। इस प्रकार 21 साल के अल्काराज के पास चौथा ग्रैंड स्लैम जीतने का बेहतरीन मौका है। अल्काराज का फाइनल में नोवाक जोकोविच से होगा रोमांचक मुकाबला|

विस्तार

विंबलनड 2024 के डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के मुकाबले में रूस के डेनिअल मेदवेदेव को चार सेट खेले गये मुकाबले में हरा दिया। कार्लोस अल्काराज ने सेमीफाइनल में दानिल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया। शुरुआती सेट में कार्लोस अल्काराज़ प्रदर्शन साधारण था, जिसके बाद उन्होंने तेजी से वापसी करते हुए खतरनाक खेल दिखाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Carlos Alcaraz
कार्लोस अल्काराज़ सेमीफाइनल जितने के बाद फोटो: विंबलनड

Carlos Alcaraz ने 2022 में US Open जीता था

कार्लोस अलाक्रेज़ ने 2022 में यूएस ओपन और पिछले महीने फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया था। रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में अलकराज का सामना 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविक से होगा| नोवाक जोकोविच 49वीं बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं|

एक साल पहले भी अलकराज ने सेमीफाइनल में 2021 यूएस ओपन के विजेता दानिल मेदवेदेव को सेमीफाइनल में हराया था और फिर फाइनल में जोकोविक को पांच सेट तक चले मैच में हराकर अपना पहली विंबलडन ट्रॉफी जीती थी।

फ्रेंच ओपन में कार्लोस अल्कराज लहराया था परचम

एक साल पहले अल्काराज ने विम्बलडन के सेमीफाइनल में 2021 अमेरिकी ओपन चैम्पियन मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराया था और फाइनल में जोकोविच को पांच सेट में हराकर खिताब अपने नाम किया था। सेंटर कोर्ट में बादलों से भरी दोपहर में तीसरे वरीय अल्काराज को पांचवें नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव से कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा।

रूस के 28 वर्षीय मेदवेदेव अपने करियर के सातवें ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने की कोशिश में जुटे थे। मेदवेदेव ने शुरुआत में 5-2 की बढ़त हासिल की। लेकिन फिर अपने खेल और गुस्से के कारण परेशानी में पड़ गया।

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment