ENG vs WI: खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने ओपनिंग कर एक बार सबको चौका दिया| बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक ठोका, उन्होंने 28 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के जड़े जहाँ, 203.57 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 57 रनों की तुफानी पारी खेली| साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया|
विस्तार
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना लिए है| इंग्लैंड की टीम की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करते हुए ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेट के इतिहास में रिकॉर्ड दर्ज हो गए|

एजबेस्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बेन स्टोक्स ओपनिंग करने उतरे| उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया| बेन स्टोक्स ने 28 गेंदों में 9 चौके-2 छक्के ठोक 203.57 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 57 रन की तुफानी पारी खेली| उन्होंने महज 24 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरा किया| इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है|
ENG vs WI: बेन स्टोक्स ने जड़ा तुफानी अर्धशतक
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ओपनिंग करने उतरे| जिससे सरे क्रिकेट प्रेमी देखकर चौक हाय| मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने मेजबानों के सामने जीत के लिए मात्र 81 रन का टारगेट रखा था| इस स्कोर का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और बेन डकेट ओपनिंग आये|
बेन स्टोक्स को ओपनिंग करते देख हर कोई हैरान रह गया| स्टोक्स ने ओपनिंग करते हुए बल्ले से तबाही मचाई और 24 गेंदों में ही रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक ठोका| बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है| स्टोक्स ने 28 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों और 203.57 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 57 रन की तुफानी पारी खेली|
ENG vs WI: तोड़ डाला 43 साल पुराना रिकॉर्ड
धमाकेदार अर्धशतक जड़ने के बाद बेन स्टोक्स ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किया| वह इंग्लैंड के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने| वहीं, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से ये तीसरे सबसे तेज अर्धशतक था| सबसे तेज फिफ्टी पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम है| उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में महज 21 गेंद में अर्धशतक जड़ा था|
बेन स्टोक्स ने इस दौरान जैक्स कैलिस के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी सबसे तेज फिफ्टी (24 गेंदों में) लगाया था| बेन स्टोक्स से पहले इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक ऑलराउंडर इयान बॉथम के नाम था, जिन्होंने 1981 में भारत के खिलाफ 28 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी| ऐसे में स्टोक्स ने तूफानी पारी खेलकर इयान का 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला|
ENG vs WI: इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता मुकाबला
इंग्लैंड के दोनों ओपनर के शानदार बल्लेबाजी के बदोलत मुकबले को 10 विकेट से अपने नाम किया| जहाँ बेन स्टोक्स ने 28 गेंदों में 9 चौके-2 छक्के ठोक 203.57 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 57 रन और बेन डकेट ने 16 गेंदों में 4 चौके ठोक नाबाद 25 रन की पारी खेली| इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले एकतरफा जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया|
यह भी पढ़ें: