Gambhir-Virat: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर पहली बार प्रेस वार्ता की और अपने व विराट कोहली के रिश्ते पर खुलकर बातचीत की| कुछ ऐसी बातें की है जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है|
विस्तार
IPL 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर हुए बहस से क्रिकेट की दुनिया को चौंका कर रख दिया था| तब गंभीर लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर थे और कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेल रहे थे| दोनों टीमों के बीच मुकाबला चल रहा था, मैच ख़तम होने के बाद दोनों की लड़ाई इतनी बुरी तरीके से हुई कि बाकी खिलाड़ियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा था|

हालांकि, इसके बाद 2024 में गंभीर ने टीम बदली और वह केकेआर के मेंटर बन गए| इसके बाद केकेआर बनाम आरसीबी मैच के दौरान गंभीर को कोहली के साथ गले मिलते और हंस-हंसकर बात करते देखा गया| तक जाकर लगा कि मामला थोड़ा सुधरा होगा| अब गंभीर ने खुद टीम इंडिया के लिए हुए प्रेस कांफ्रेंस में विराट के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है|
Gambhir-Virat: गंभीर ने कोहली को लेकर कहा
गौतम गंभीर ने कहा कि, “विराट कोहली के साथ किस तरह का रिश्ता है, यह टीआरपी के लिए नहीं है| फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं| हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं| मैदान के बाहर हमारे उनके साथ बेहतरीन रिश्ते हैं, लेकिन यह जनता के लिए नहीं है| यह महत्वपूर्ण नहीं है कि खेल के दौरान या बाद में मैंने उनसे कितनी बातचीत की है| वह पूरी तरह से पेशेवर हैं, विश्व स्तरीय एथलीट हैं और उम्मीद है कि वह इसी तरह बने रहेंगे|”
यह भी पढ़ें:
पत्राकारो ने पूछा कोच बनने के बाद विराट से बात हुई है?
इसपर गंभीर ने कहा, “हां हमारे बीच मैसेज हुए हैं लेकिन क्या बात हुई है वह इसे जगजाहिर नहीं करेंगे। हमारी बात हुई है, क्या बात हुई है, कब हुई है, कोच बनने के बाद हुई है या कोच बनने से पहले हुई है इसे मैं सार्वजनिक नहीं करना चाहता। मैं एक खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली की काफी इज्जत करता हूं। उम्मीद है हम साथ मिलकर भारत के लिए अच्छा काम करेंगे।”
सूर्या को क्यों बनया गया कप्तान?
अगरकर ने कहा कि, “सूर्यकुमार के पास अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है और वह टी-20 में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं| हमारे लिए कप्तान चुनते वक्त विषय यह था कि हम उस कप्तान को चुनना चाहते थे जो टीम इंडिया के लिए आने वाले वक्त में लगभग सभी मैच खेल| हमें लगा कि सूर्यकुमार कप्तानी के योग्य हैं और आने वाले समय में देखा जाएगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है और वह इस रोल में कैसे ढलते हैं|”
मोहम्मद शमी की कब तक वापसी
इसपर गौतम गंभीर ने कहा कि, “उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है. पहला टेस्ट 19 सितंबर को है. हमेशा से यही लक्ष्य था उस समय तक उनकी वापसी हो जाए| क्या वह उस समय तक टीम में वापसी कर पाएंगे, इस बारे में मुझे एनसीए के लोगों से बात करनी होगी|”
यह भी पढ़ें: