Ind w vs Ban w Pitch Report: भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच एशिया कप 2024 सेमीफाइनल का पहला मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा| टीम इंडिया इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने को देखेगी|
Ind w vs Ban w: मैच प्रीव्यू
महिला एशिया कप 2024 के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले 24 जुलाई को समाप्त हो गये| और टूर्नामेंट में चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है| वहीं, नेपाल, युएई, थाईलैंड और मलेशिया की टीम का सफर ग्रुप स्टेज पर ही समाप्त हो गया है| अब टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा|

महिला एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच 26 जुलाई को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में दोपहर 2:00 से खेला जायेगा| भारतीय टीम एशिया कप में अब तक अजेय रही है| भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से, दूसरे मुकाबले में युएई को 78 रन से और तीसरे मुकाबले में नेपाल को 82 रन के अंतर से हराया है|
वही बांग्लादेश की टीम ने इस एशिया कप में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं| जिसमें टीम को दो मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है| बांग्लादेश को पहले मुकाबले में श्रीलंका ने 7 विकेट से मात दिया| इसके बाद टीम ने थाईलैंड को 7 विकेट और मलेशिया को 114 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगहा पक्की की|
Ind w vs Ban w Pitch Report: रंगिरी दांबुला
बात करें रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच की तो यह काफी संतुलित है| जहाँ पिछले मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन से ज्यादा रहा है| टॉस जीतने वाली कप्तान से पहले गेंदबाजी करने की उम्मीद की जाती है, क्योंकि इस पिच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का मैच जितने की संभावना अधिक रही है| दंबुला की पिच पर अबतक एशिया कप के 12 मुकाबले खेले जा चुके है, जिस कारण पिच बहुत धीमी हो चुकी है|
वहीं दांबुला के मौसम पर एक नजर डालें तो एक्यूवेदर के अनुसार, मैच के दौरान दांबुला में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा तथा बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश या आंधी की कोई संभावना नहीं है| ऐसे इस मुकाबले में मौसम के कारण किसी भी प्रकार की रुकावट की कोई उम्मीद नहीं है|

भारतीय महिला टीम की निगाहें फाइनल पर
भारतीय महिला टीम अगर इस मुकाबले को जीत जाती है तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी| शुक्रवार को होने वाले मैच में भारत की निगाहें बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंचने पर होंगी| भारत ने 7 बार महिला एशिया कप का खिताब जीता है जबकि एकबार बांग्लादेश ने खिताब अपने नाम किया है| भारत आठवीं बार खिताब जीतने की रेस में है|
Ind w vs Ban w: पॉसिबल प्लेयिंग 11
भारत: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, एस सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी|
बांग्लादेश: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, रुमाना अहमद, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), राबेया खान, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर, सबिकुन नाहर|
यह भी पढ़ें: