IND W vs SA W 3rd T20 Match: क्या आज के मैच में भी बारिश डालेगी खलल? देखें मौसम का हाल

By Bhagirath Das

Published on:

IND W vs SA W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND W vs SA W: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज तीन मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहा है। सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के लिए भारत को ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन इस मैच के दौरान भी बारिश डाल सकती है बाधा|

विस्तार

भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच मंगलवार को तीसरा व अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 0-1 से पीछे रही है। मेजबान टीम की कोशिश सीरीज बराबर करने की होगी जिसके लिए उसे एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा। भारतीय टीम को उम्‍मीद होगी कि उसका गेंदबाजी क्रम अहम मैच में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाए।

IND W vs SA W
भारतीय महिला टीम फोटो: X

हालांकि भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन के स्तर को ऊंचा उठाना होगा जिसके खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में नौ विकेट पर 189 रन बनाकर 12 रन से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में बारिश के कारण भारत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजों ने इस मुकाबले में भी छह विकेट पर 177 रन लुटाये थे।तीसरे टी-20 में पर भी खराब मौसम का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि मंगलवार को भी बारिश की 30 से 40 प्रतिशत संभावना है।

मैच में बारिश बनेगी बाधा

भारत और द. अफ्रीका के बीचतीसरे टी-20 में पर भी खराब मौसम का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि मंगलवार को भी वर्षा की 30 से 40 प्रतिशत संभावना है। दोनों मैचों में दो-दो विकेट लेने वाली पूजा वस्त्राकर और स्पिनर दीप्ति शर्मा को छोड़कर, अधिकांश भारतीय गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे है।

IND W vs SA W
चेन्नई ग्राउंड

कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम

रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे t20 मैच के दौरान मौसम की स्थिति थोड़ी बादलदार रहेगी और बारिश की थोड़ी संभावना 30-40 प्रतिशत है क्योंकि मैच अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा होगा। मौसम रिपोर्ट के अनुसार तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

कैसा रहेगा चेन्नई का पिच

MA चिदंबरम स्टेडियम में शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है| । साथ ही इस पिच पर स्पिनर्स का रोल भी अहम होता है। तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज इस पिच पर खूब रन बना सकते हैं। चेन्नई में टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलरा अभीतक भारी रहा है| MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में अब तक 7 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 6 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 156 रन रहा है। ये भी जान लीजिए कि यहां सर्वाधिक स्कोर 189 रन बना है।

भारतीय महिला की गेंदबाजी निराशजनक

भारत टीम की ओर से दो मैचों में दो-दो विकेट लेने वाली पूजा वस्त्राकर और स्पिनर दीप्ति शर्मा को छोड़कर, अधिकांश भारतीय गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे है। रेणुका सिंह के पहले मैच में असरहीन रहने के बाद दूसरे मुकाबले में सजीवन सजना को मौका मिला लेकिन इससे भी टीम को कोई फायदा नहीं हुआ।श्रेयंका पाटिल और राधा यादव ने रविवार को एक-एक विकेट लिया लेकिन यह दोनों गेंदबाज भी रन रोकने में नाकाम रहे।भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर चाहेंगी कि श्रृंखला दांव पर होने के कारण उनके गेंदबाज कड़ी मेहनत करें।

IND W vs SA W
भारतीय महिला खिलाडी

द.अफ्रीका महिला की बैटिंग मजबूत

इस सीरीज में अबतक दो मुकाबले खेले जा चुके है जिसमे दक्षिण अफ्रीका के तजमिन ब्रिट्स ने लगातार दो अर्धशतक लगाकर शानदार लय में होने का सबूत दिया है। ब्रिट्स के अलावा, कप्तान लौरा वोल्वार्ट, मारिजान कप्प और एनेके बॉश ने भी तेजी से रन बनाये है।

दक्षिण अफ्रीका की एकमात्र चिंता चोट से वापसी करने वाली बल्लेबाज क्लो ट्रायोन हैं। वह दोनों मैचों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही है।बांग्लादेश में आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, ट्रायोन खुद को साबित करने के लिए बेताब होगी।

IND W vs SA W Possible Playing 11

भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), रिचा घोष (विकेट कीपर), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव।

द. अफ्रीका महिला टीम:

लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), एनेके बाश, नादिन डि क्लार्क, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायोन, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, नानकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने।

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment