India vs Sri Lanka 1st ODI: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

India vs Sri Lanka

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

India vs Sri Lanka 1st ODI: तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया| अब भारत और श्रीलंका के बीच तीन ODI सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होने जा रही है| ऐसे में कैसी रहने वाली है टीम प्लेयिंग 11 आइए देखते है|

India vs Sri Lanka: मैच प्रीव्यू

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के शानदार समापन के बाद अब सभी की नजर दोनों टीम के बीच खेले जाने वाले 3 मैच की ODI सीरीज पर है, जिसका आगाज कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 2 अगस्त से होने जा रहा है| टीम इंडिया 2 अगस्त से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज की शुरुआत करेगी| वनडे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस सीरीज के लिए मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं|

India vs Sri Lanka
भारतीय टीम के खिलाड़ी फोटो: BCCI

India vs Sri Lanka: आर प्रेमदासा पिच रिपोर्ट

आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी सतह है, जिसमें अच्छी गति और उछाल है| यह पिच आमतौर पर धीमी रहती है| शुरुआत के कुछ ओवरों में जब गेंद नई होती है, तब तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती दिखाई देगी| इसके साथ ही, ओवरकास्ट कंडीशन में दूसरी पारी में नई गेंद सीम भी करेगी, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है|

स्पिन गेंदबाजों का इस मैदान पर हमेशा से बोलबाला रहा है, स्पिनरों को बीच के ओवरों में काफी मदद मिलती है| दोनों टीमे पॉवरप्ले कापूरा फायदा उठाना चाहेगी क्योंकि बाद में गेंद रुककर और धीमी गति से बल्ले पर आएगी| टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, और सामने वाली टीम को एक छोटे टोटल पर रोकना चाहेगी|

India vs Sri Lanka: आर प्रेमदासा वेन्यू रिकॉर्ड

आर प्रेमदासावेन्यू रिकॉर्ड
कुल मैच164
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच88
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते मैच65
औसत पहली पारी का स्कोर231
औसत दूसरी पारी का स्कोर189
सबसे अधिक स्कोर375/5 (50 ओवर) भारत बनाम श्रीलंका
सबसे कम स्कोर50/10 (15.2 ओवर) श्रीलंका बनाम भारत
India vs Sri Lanka
भारतीय टीम के खिलाड़ी फोटो: BCCI

India vs Sri Lanka: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 168 ODI मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमें टीम इंडिया का पलरा भारी है| भारत ने 99 मुकाबले अपने नाम किया है, तो वही मेजबान श्रीलंका ने 57 मुकाबले जीते है| वही एक मैच टाईड और 11 मुकाबले का कोई परिणाम नहीं हुआ|

मैचपरिणाम
भारत जीता99
श्रीलंका जीता57
टाईड1
कोई परिणाम नहीं11
कुल मैच168
India vs Sri Lanka
श्रीलंका टीम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

India vs Sri Lanka: दोनों टीमें इस प्रकार

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मो. सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा|

श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुष्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय , दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment