Paris Olympics 2024: इस दिन को खेलेंगे भारतीय एथलीट्स, जारी हुआ पूरा शेड्यूल

By Bhagirath Das

Published on:

Paris Olympics 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज आज(25 जुलाई) से हो गया है| भारत ने इस बार ओलंपिक में अपने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है| और इस साल भारतीय खिलाड़ियों से मैडल की उम्मीद बहुत ज्यादा है, तो चलिए देखतें हैं पेरिस ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल|

विस्तार

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत आज यानि 25 जुलाई से हो गया है| इस बार भारत के 117 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भाग लेंगें| वही उद्घाटन समारोह में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल भारत के ध्वजवाहक होंगे| आज भारतीय तीरंदाज अपना दमखम दिखाएंगे, तीरंदाज खेल दोपहर एक बजे से मैच खेलते हुए नजर आएंगे|

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024: भारतीय खिलाड़ी

वहीं ओलंपिक खेलों का उद्घाटन 26 जुलाई से होगा| आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत के 117 एथलीट कुल 16 खेलों की 69 पदक प्रीतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे| जैसे- बैडमिंटन, मुक्केबाजी, टेबल टेनिस, निशानेबाजी, नौकायन, हॉकी और टेनिस और भी अन्य खेल| तो आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल|

इन खेलो में हिस्सा लेंगें भारतीय खिलाड़ी

भारत ने इस बार ओलंपिक में अपने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है| जहाँ भारत के एथलीट कुल 16 खेलों में भाग लेते नजर आयेंगे| यदि भारत के सभी एथलीट्स इस खेले में कामयाबी हाशिल करती है तो, भारत के पास कुल 69 पदक आ सकते हैं| इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी इन खेलों में भाग लिये है, जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस और टेनिस कुल 16 खेले शामिल है|

यह भी पढ़ें:

इन खिलाड़ियों से होगी मैडल की उम्मीद

भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला मेडल 27 जुलाई को मिल सकता है| जहाँ संदीप सिंह, एलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबुता, रमिता जिंदल की जोड़ियां मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी| 27 जुलाई से 5 अगस्त तक होने वाली बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में पीवी सिंधु मैच खेलती हुई देखेंगी| जिसमें भारत को पदक आने की पूरी संभावना उम्मीद है|

27 जुलाई से ही लवलीना और निखत जरीन भारत के लिए बॉक्सिंग मैच खेलती हुई नजर आएगी| जो पदक की कड़ी दावेदारी पेश करेंगी| और खिलाड़ी कुस्ती में जैसे- अमित पंघाल वे 53 ​किलोभार वर्ग, विनेश फोगाट 50 किलोभार वर्ग, अंशु मलिक 57 ​किलोभार वर्ग| मीराबाई चानू भारुत्तोलन में महिलाओं के 49 किलोग्राम भारवर्ग आदि|

Paris Olympics 2024: भारत का पूरा शेड्यूल

खेलशुरू होने की तारीखसमाप्त होने की तारीखपदक स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करने वाले भारतीयप्रतिस्पर्धा करने वाले भारतीय एथलीटों की संख्या
तीरंदाजी25 जुलाई4 अगस्त56
एथलेटिक्स1 अगस्त10 अगस्त1629
बैडमिंटन27 जुलाई5 अगस्त47
बॉक्सिंग27 जुलाई10 अगस्त66
घुड़सवारी30 जुलाई4 अगस्त11
गोल्फ1 अगस्त10 अगस्त24
हॉकी27 जुलाई8 अगस्त116
जूडो2 अगस्त2 अगस्त11
रोइंग27 जुलाई3 अगस्त11
सेलिंग1 अगस्त6 अगस्त22
शूटिंग27 जुलाई5 अगस्त1521
तैराकी28 जुलाई29 जुलाई22
टेबल टेनिस27 जुलाई10 अगस्त46
टेनिस27 जुलाई4 अगस्त23
कुश्ती5 अगस्त11 अगस्त66
वेटलिफ्टिग7 अगस्त7 अगस्त11
कुल=1669112

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

बजट 2024-25: किस मंत्रालय को मिला सबसे ज्यादा पैसा? बजट में बिहार को क्या-क्या मिला? भारतीय बजट का इतिहास 1860-2024 तक
बजट 2024-25: किस मंत्रालय को मिला सबसे ज्यादा पैसा? बजट में बिहार को क्या-क्या मिला? भारतीय बजट का इतिहास 1860-2024 तक