Paris Olympics 2024: लक्ष्‍य सेन ने रचा इतिहास, मेंस सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी

By Bhagirath Das

Published on:

Paris Olympics 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन बैडमिंटन में पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, ऐसा कारनामा करने वाले वे पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन चुके है| लक्ष्य सेन ने ताइवान के चू टिन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया|

विस्तार

लक्ष्य सेन ने ओलंपिक 2024 में मेंस सिंगल्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है| वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बन चुके है| लक्ष्य सेन ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में ताइवान के चू टिन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया| लक्ष्य सेन के लिए इस मैच को जीत पाना आसान नहीं था| अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबला के पहले सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा|

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास

पहले सेट में काफी करीब आकर 19-21 से हार गए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने जोरदर कमबैक किया और अगले दो सेट में कमाल का प्रदर्शन किया| लक्ष्य सेन अपना पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में जोरदार प्रदर्शन किया और इस सेट को 21-15 से अपने नाम किया| बस इसी मौके पर ताइवान के चू टिन चेन खिलाड़ी ने अपना आपा खो दिया और सेन ने इस मौका का फायदा उठाया और तीसरे सेट में उन्हें 21-12 के अंतर से हरा दिया|

पहले गेम में लक्ष्य को 21-19 से मिली हार

मेंस सिंगल्स बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में भारत के लक्ष्य कोताइवान के चू टिन चेन के खिलाफ पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा| चाउ टीएन चेन ने पहला गेम 21-19 से अपने नाम किया| हालांकि, लक्ष्य से पहले गेम में चाउ टीएन चेन को कड़ी टक्कर दी थी|

इसके बाद लक्ष्‍य सेन ने अपने आप को टाइम दिया और बढ़त बनाना शुरू कर दी| एक समय सेन 17-15 से आगे थे| यहां से दोनों के बीच कांटे की जंग देखने को मिलती रही और स्‍कोर 18-18 की बराबरी पर पहुंच गया| इसके बाद चाउ टीएन चेन ने बढ़त बनाई और 21-19 से पहला सेट अपने नाम किया|

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास

लक्ष्य सेन बने पहले ऐसे बैडमिंटन खिलाड़ी

लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल इवेंट के फाइनल में जाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है| वह ओलंपिक के मेंस सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं| इससे पहले किसी भी अन्य पुरुष खिलाड़ी ने बैडमिंटन में यहां तक का सफर नहीं तय नहीं कर सका था| हालांकि वुमेंस सिंगल में पीवी सिंधु ओलंपिक फाइनल तक खेल चुकी हैं|

Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन रिकार्ड्स

लक्ष्य सेन के लिए पिछले कुछ साल बहुत जोरदार रहे है| 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में लक्ष्य ने स्वर्ण पदक जीता था| वहीं, 2021 में हुएल्वा में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष एकल में लक्ष्य ने कांस्य पदक जीता था| जहाँ उन्हें किदांबी श्रीकांत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था| वहीं, इसके बाद लक्ष्य ने थॉमस कप में मेन्स टीम के साथ स्वर्ण पदक जीता, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और मिक्स्ड में रजत पदक जीता था|

इससे पहले लक्ष्य सेन मनीला में हुए एशिया टीम चैंपियनशिप्स में कांस्य पदक जीता था| वहीं, 2018 में ब्यूनस आयर्स में हुए यूथ ओलंपिक गेम्स में लक्ष्य ने रजत पदक जीता था| 2018 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप्स में उन्होंने कांस्य जीता था| एशियन जूनियर चैंपियनशिप्स 2018 में लक्ष्य सेन ने स्वर्ण और 2016 में कांस्य जीता था|

यह भी पढ़ें

Bhagirath Das

Leave a Comment