Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को मेडल देने पर आज फैसला आएगा| विनेश को मेडल दिया जाएगा या नहीं, इस बात का फैसला अब 11 अगस्त को आएगा|
विस्तार
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित दी गई थीं| जिसके बाद उन्होंने फैसले के खिलाफ CSA में अपील की थी| विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं थी| जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं| भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिये जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था|

CSA देगी आज अंतिम निर्णय
विनेश फोगाट ने इस फैसले को लेकर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CSA) अपील की थी कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाए जिस पर अब बड़ा अपडेट आया है| एएनआई के मुताबिक, CAS के तदर्थ विभाग ने विनेश फोगाट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ डॉ. एनाबेले बेनेट को निर्णय जारी करने के लिए 11 अगस्त, 2024 को स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे तक का समय दिया है|
CSA में विनेश ने रखी थी अपना पक्ष
विनेश की ओर से अदालत में उनकी अयोग्यता के खिलाफ कई दलीलें पेश की गई थी| विनेश की कानूनी टीम ने तर्क दिया था कि उनकी अयोग्यता किसी धोखाधड़ी के कारण नहीं हुई| विनेश फोगाट के वकील हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया ने ये दलीलें पेश कीं| इस सुनवाई की अध्यक्षता ऑस्ट्रेलिया की डॉ. एनाबेले बेनेट कर रहे थे| उन्हीं की अध्यक्षता में इस मामले पर फैसला सुनाया जाएगा|

विनेश ने रेसलिंग से लिया संन्यास
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने जब गोल्ड मेडल मैच के लिए अपनी जगह को पक्का किया था| तब मेडल मैच की सुबह जब उनका वजन मापा गया तो वह तय सीमा से 100 ग्राम अधिक था ऐसी स्थिति में विनेश को मुकाबले के लिए अयोग्य करार दे दिया गया था| विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई होने के बाद जहां काफी निराश थीं|
वहीं उन्होंने 8 अगस्त की सुबह कुश्ती से अपने संन्यास का भी ऐलान कर दिया| विनेश ने रेसलिंग में कॉमनवेल्थ से लेकर एशियन गेम्स में पदक जीते हैं| वहीं उन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2016 में जहां अर्जुन पुरस्कार मिला था तो साल 2020 में विनेश को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भी मिला था|
यह भी पढ़ें: