Virat Kohli टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, फिर एक बार उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे कोहली, फेंस को किया नाराज, कहां गलती कर बैठे?

By Bhagirath Das

Published on:

Virat Kohli

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Virat Kohli: टी-20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का समाना इंग्‍लैंड से हो रहा है। वही विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।

विस्तार

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीम इंडिया ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भी विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला। टूर्नामेंट में अब तक फेल रहने वाले विराट कोहली अहम मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्‍होंने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।

रीस टॉप्‍ली ने किया Virat Kohli को बोल्ड

भारतीय टीम को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा। रीस टॉप्‍ली ने विराट कोहली को बोल्‍ड किया। कोहली ने 100 की स्‍ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। टी-20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में यह विराट कोहली का सबसे कम स्‍कोर है। इससे पहले उन्‍होंने टी-20 वर्ल्‍ड कप 2014 के सेमीफाइनल में 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन, टी-20 वर्ल्‍ड कप 2016 के सेमीफाइनल में 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन और टी-20 वर्ल्‍ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 40 गेंदों पर 50 रन बनाए थे।

सेमीफाइनल में कोहली का सबसे कम स्‍कोर

साल रन बॉल
20147244
20168947
20225040

द्रविड़ ने बढ़ाया हौसला

विराट कोहली के आउट होते ही करोड़ों फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई। खुद कोहली भी अपने विकेट से निराश नजर आए। वह ड्रेसिंग रूम के बाहर मुंह लटकाए बैठे थे। उन्हें निराश देख कोच राहुल द्रविड़ तुरंत सीढ़ियां चढ़कर उनके पास पहुंचे। द्रविड़ ने जाते ही उनके पैर पर हाथ रखा और उनका हौसला बढ़ाया। द्रविड़ के इस व्यहार ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। एक स्टार खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि उनका कोच बुरे वक्त में उनका हौसला बढ़ाए।

दोनों टीमों की प्लेयिंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह|

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन।

इसे भी पढ़ें

Bhagirath Das

Leave a Comment