Virat Kohli के टी-20 इंटरनेशनल करियर का हुआ अंत, कहा टी-20 क्रिकेट को अलविदा, देखें रिकॉर्ड

By Bhagirath Das

Published on:

Virat Kohli

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Virat Kohli: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा किया। जिसके बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। अपने आख़‍िरी टी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय में 76 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को जिताया टी-20 विश्‍व कप|

टी-20I से कोहली ने लिया संन्यास

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20I क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। मैच के बाद विराट कोहली का अपने संन्यास को लेकर दिए गए स्टेटमेंट को सुनकर दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी मायूस हो गए। फाइनल में टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लगा दिया। कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है।

Virat Kohli
विराट कोहली ट्राफी के साथ

टी-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को सात रनों से हराकर भारतीय टीम ने 2007 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप ख़‍िताब जीत लिया है। भारत की इस ख़‍िताबी जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई, जिन्‍होंने 59 गेंद में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस पारी को खेलने के बाद उन्‍होंने टी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय से संन्‍यास की घोषणा कर दी है।

मैच के बाद कोहली ने कहा

विराट कोहली को इस मैच में 76 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने मैच के बाद कहा- ये मेरा आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच और आखिरी टी-20 विश्व कप था। अब वक्त है कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। कोहली ने कहा अगर हम यह मैच हार भी जाते तो मेरा फैसला यही रहता|

अपने टी-20I करियर में कोहली ने खेले 125 मैच

विराट कोहली को टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जान माना जाता है। जब-जब विराट मैदान पर होते है तो एक अलग ही एनर्जी में रहते हैं लेकिन अब विराट टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। कोहली ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने 10 साल लंबे करियर में विराट ने टीम इंडिया के लिए 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन दर्ज हैं। इस दौरान कोहली ने 38 अर्धशतक और एक शतक लगाया है।

Virat Kohli
टी-20 क्रिकेट में अंतिम बल्लेबाजी करते कोहली

टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली का प्रदर्शन

अक्सर टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला आग उगलता है। हालांकि इस बार विराट का बल्ला उतना नहीं चला लेकिन टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की पारी खेलकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 128.31 के स्ट्राइक रेट से 1292 रन बनाए है। इस दौरान कोहली के बल्ले से 15 अर्धशतक निकले हैं।

Virat Kohli ने कहा “भगवान महान है”

कोहली ने कहा- ”यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था। यह वही है जो हम एक दिन हासिल करना चाहते थे। हम हमेशा से ही यही हासिल करना चाहते थे। कोहली ने आगे कहा- एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है। भगवान महान है। मैंने टीम के लिए उस दिन ये काम पूरा किया, जिस दिन इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। मैं वर्ल्ड कप उठाना चाहता था। यह अब तक एक रहस्य था। अब अगली पीढ़ी को कमान संभालने का समय आ गया है, कुछ अद्भुत खिलाड़ी टीम को आगे ले जाएंगे और झंडा ऊंचा लहराते रहेंगे।”

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment