T20 World Cup 2024 West Indies vs Afghanistan: आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी दोनों टीमे

By Bhagirath Das

Published on:

West Indies vs Afghanistan

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दोनों टीमे अपने सभी मैचों किओ जीतकर आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलने उतरेगी| Super 8 में पहुँच चुकी दोनों टीमे अपनी तैयारी को मज़बूत करने को देखेगी|

विस्तार

West Indies vs Afghanistan

दोनों टीमो के बीच यह आखिरी लीग मैच खेला जायेगा| यह मैच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया ग्राउंड में खेला जायेगा, जो कि भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे खेला जायेगा|

Recent Form

दोनों टीमे अपने ग्रुप लीग के तीनो मैचों को जीतकर आ रही है, इसलिए दोनों टीमो का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है| और यह मुकाबला रोमांचक भी हो सकता है, क्युकि हरेक खिलाडी बिना दवाब के खेलेंगे| दोनों टीमो की नज़र आखिरी ग्रुप लीग मैच को भी जीतकर अपने आत्मविश्वास को और बढ़ाना चाहेगा|

रोवमन पॉवेल और राशिद खान के बीच लड़ाई

अफगानिस्थान टीम के कप्तान राशिद खान के इस वर्ल्ड कप के तीन मैचों में 6 विकेट है, जहाँ उसकी बोलिंग इकोनोमी बहुत अच्छी है| वह बीच के ओवर में आते है, और सामने वाली टीम के रीढ़ को थोड देते है| हलाकि वेस्टइंडीज के खिलाफ राशिद खान का रिकॉर्ड उतना खास नहीं है| राशिद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जहां उन्होंने कुल 9 विकेट चटकाये है|

West Indies vs Afghanistan
Players Celebrating each other

रोवमन पॉवेल ने जनवरी 2023 के बाद वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच में तीसरे सबसे ज्यादा(461) रन बनाने वाले बल्लेबाज है| उन्होंने यह रन बड़ी तेजी से बनाया है जहाँ उसका स्ट्राइक रेट(163.47) था| जो कि निकोलस पुरण और ब्रैंडन किंग दोनों से अधिक था|

लेकिन इस टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए 3 मैचों में 105 के स्ट्राइक रेट से मात्र 39 रन और वह फॉर्म को पाने के लिए बेचैन है| हालिया मैचों में देखा गया है कि रोवमन पॉवेल स्पिनर्स को ठीक से पढ़ नहीं प् रहे हैं, और अपना विकेट बड़ी आसानी से फेक देते हैं| लेकिन इस में वह अपने फॉर्म को वापसी करने को देखेगा|

Possible Playing 11

वेस्टइंडीज: रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ़ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, शमार जोसेफ़, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शे होप, आंद्रे रसल, रोमारियो शेफ़र्ड, ओबेद मकॉए, अकील हुसैन, गुदाकेश मोती, शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड|

अफगानिस्थान: राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद इशाक़, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, करीम जनत, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक़, नांगेलिया ख़रोटे, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, मुजीब उर रहमान|

इसे भी देखें

Pitch Report

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया इस पिच में अक्सर तेज गेंदबाजो को मदद मिलाती है, लेकिन स्पिनर के लिए भी थोडा बहुत हेल्प मिलती है| इस पिच पर बल्लेबाजी करना उतना आसन नहीं है लेकिन जो बैट्समैन अपने पोटेंशियल से खेलता है, उसके अच्छे करने के चान्स ज्यादा होते है| इस ग्राउंड के चारो साइड्स भी बड़े है तो बैट्समैन को अपने शॉर्ट्स गैप में खेलने से ज्यादा वैल्यू मिलेगा| इस ग्राउंड का Avg. score 150-160 के बीच है|

Bhagirath Das

Leave a Comment